back to top
24 नवम्बर, 2024
spot_img

Animal Bones Recovered | Bihar News| Motihari News। India Nepal Border के कबाड़ी दुकान से दो पिकअप में भरे जानवरों की हड्डियां बरामद

spot_img
spot_img
spot_img

Animal Bones Recovered | Bihar News| Motihari News। India Nepal Border के कबाड़ी दुकान से जानवरों की हड्डियां बरामद Animal bones recovered from India Nepal Border of Motihari) हुईं हैं। जहां, रक्सौल हड्‌डी तस्करों का सेफ जोन बना हुआ है। यहां वर्षों से पशु हड्डी तस्करी का खेल चल रहा है।

Animal Bones Recovered | Bihar News| Motihari News।लगातार हड्‌डी तस्कर हैं एक्टिव

जानकारी के अनुसार,गत पंद्रह जून को भी भारत-नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र में एसएसबी ने गुप्त सूचना पर भारी मात्रा बोरा में रखे हड्डियों को बरामद किया था। एसएसबी का मानना था कि सभी हड्डी सीमा पार नेपाल तस्करी के लिए जाने वाले था। उसे बॉर्डर के निकट बांस के झाड़ी में छुपाया गया था। एसएसबी ने बताया कि हड्डी के इस कारोबार में एक बड़ा सिंडिकेट कार्य करता है।

Animal Bones Recovered | Bihar News| Motihari News। भारी मात्रा में जानवर की हड‍्डी बरामद

वहीं ताजा मामला, भारत नेपाल सीमा पर पूर्वी चंपारण जिले के भेलाही थाना इलाके की है। जहां, जिले के हरैया थाना क्षेत्र के भरतमही गांव में एक कबाड़ दुकान से एसएसबी व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में भारी मात्रा में जानवर की हड‍्डी बरामद करते हुए तहकीकात तेज कर दी है।

Animal Bones Recovered | Bihar News| Motihari News। भारी मात्रा में जानवर की हड‍्डी को जमा कर दूसरे जगह भेजने की तैयारी

जानकारी के अनुसार, भेलाही से नोनियाडिह जाने वाले रास्ते पर तिलावे पुल के नजदीक स्थित इस कबाड़ की दुकान में वर्षो से जानवरों की हड‍्डी की कारोबार चल रहा था। यहां से भारी मात्रा में जानवर की हड‍्डी को जमा कर दूसरे जगह भेजने की तैयारी थी, इसी दौरान एसएसबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए जानवर की हड‍्डी बरामद कर ली गयी।

Animal Bones Recovered | Bihar News| Motihari News। दो पिकअप पर लोड करते हुए पशु की हड्डी जब्त

जानकारी के अनुसार रक्सौल स्थित एसएसबी 47 बटालियन के सिसवा कैंप को सूचना प्राप्त हुई कि नेपाल से भारी मात्रा में पशु की हड्डी तस्करी कर लाया जा रहा है, जिसको भारतीय क्षेत्र में भेजा जाना था। सूचना के बाद एसएसबी सिसवा कैंप और हरैया थाना ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए हरैया थाना क्षेत्र के भरतमही गांव में छापेमारी की, जहां दो पिकअप पर लोड करते हुए पशु की हड्डी जब्त की गई।

Animal Bones Recovered | Bihar News| Motihari News। छापेमारी के बाद से संजय चौरसिया फरार

पुलिस व एसएसबी अधिकारियो के अनुसार पदाधिकारी कबाड़ दुकान संजय चौरसिया का है, जिसका घर भरतमही गांव में ही है। छापेमारी के बाद से संजय चौरसिया फरार है। इस छापेमारी के पूर्व एसएसबी सिसवा कैंप की टीम की ओर से कैंप के पास से एक पिकअप को पकड़ा गया। इसपर जानवर की हड्डी से भरा हुआ, 70 से अधिक बोरा लोड था।

Animal Bones Recovered | Bihar News| Motihari News। हड्डी कारोबारी की पत्नी से एसएसबी की पूछताछ

वहीं, एक दूसरे पिकअप पर लोडिंग के दौरान कबाड़ में छापेमारी की गयी तो वहां रखे सैकड़ों बोरा जानवरों का हड्डी बरामद किया गया। हड्डी कारोबारी की पत्नी से एसएसबी की टीम पूछताछ कर रही है। पिकअप चालक राजन कुमार पासवान ने बताया कि संजय चौरसिया नामक व्यक्ति उसे धान लोडिंग के नाम पर भाड़ा पर लेकर आया था, यहां आने पर जानवर की हड्डी लोड करने लगा, तब तक एसएसबी की टीम ने छापेमारी कर दी।

Animal Bones Recovered | Bihar News| Motihari News। हड्डियों की खेप को कस्टम कार्यालय को सुपुर्द

इससे पहले भी, पंद्रह जून को एसएसबी के 20 वी बटालियन के कमांडेंट ने बताया था कि भारत नेपाल बॉर्डर के पिलर संख्या 346/06 बलुआ गांव के निकट से कुल 59 बोरो में रखा हड्डी की खेप को बरामद किया गया। प्रत्येक बोरी का वजन 28 किलोग्राम था। बरामद सभी हड्डियों की खेप को कस्टम कार्यालय को सुपुर्द कर दिया गया था।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -