गोपालगंज के कुचायकोट से एक बड़ी खबर है जहां दिल्ली से शराब की खेप लेकर मधुबनी जा रहा सेना का जवान गिरफ्तार हो गया है। शराब के साथ गिरफ्तार जवान मधुबनी जिले के भेजा गांव का रहने वाले राम चौधरी के पुत्र पचीस साल का केशव कुमार चौधरी है जो हरियाणा निर्मित शराब लेकर मधुबनी जा रहा था।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली से शराब की खेप को लेकर मधुबनी जा रहे आर्मी के जवान को बलथरी चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम ने दबोचा। गिरफ्तार आर्मी का जवान सिकंदराबाद में कमांड एओसी सेंटर में तैनात है। वह हरियाणा निर्मित शराब को मधुबनी लेकर जा रहा था।
उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार की सुबह पांच बजे बलथरी चेकपोस्ट पर वाहनों की जांच इंस्पेक्टर मनोज कुमार अपने टीम के साथ कर रहे थे।
जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार शराब तस्कर सेना के जवान केशव कुमार चौधरी के पास से 44 कार्टन विदेशी शराब जब्त किया गया है। इसकी कीमत दस लाख बताई जा रही है। यह बरामदगी यूपी से बिहार की सीमा में आने वाले सभी गाड़ियों की तलाशी के दौरान आर्मी लिखे हुए टाटा इंडिगा कार से बरामद किया गया है।
कार में आर्मी के सिपाही केशव कुमार चौधरी से जब पूछताछ की गई तो उसने मधुबनी घर वापस लौटने की बात कही। जब शक के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने कार में रखे सभी बैग की बारी-बारी से तलाशी ली तो सभी बैग में हरियाणा निर्मित विदेशी शराब रखी हुई थी।
उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि सेना का जवान केशव कुमार चौधरी सेना में सिपाही के पद पर तैनात है। वह दिल्ली से एक सप्ताह के लिए छुट्टी पर अपने गांव मधुबनी के भेजा गांव में वापस लौट रहा था। उसके साथ परिवार के अन्य सदस्य भी थे।
सेना के इस सिपाही की ओर से 44 कार्टन में 803 बोतल विदेशी शराब रखकर तस्करी की जा रही थी। गिरफ्तार जवान को गिरफ्तार कर फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंकेज की जांच की जा रही है।