खगड़िया से एक बड़ी खबर आ रही है यहां टाटा लिंक एक्सप्रेस में अपराधियों ने जमकर तांडव मचाया है। अपराधियों ने लूटपाट के दौरान सारण जिले के नयागांव के रहने वाले और खगड़िया में भेलपुरी बेचकर जीवन गुजारने वाले राजीव कुमार को चलती ट्रेन से धक्का देकर नीचे फेंक दिया।
इससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। वह ट्रेनों में झालमुड़ी बच रहा था। इसी दौरान समस्तीपुर रेल मंडल के बरौनी-खगड़िया रेल खंड के बीच हथियारबंद लुटेरों ने बीती रात लूटपाट के बाद टाटा लिंक एक्सप्रेस से धक्का देकर नीचे फेंक दिया।
जानकारी के अनुसार, राजीव को न्यू बरौनी रेलवे स्टेशन के करीब बीहट के पास रेलवे ट्रैक के किनारे बेहोशी की हालत में स्थानीय लोगों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया। उसके पैर, हाथ और पीठ में चोटें आई हैं। शुक्र है ट्रेन की रफ्तार उस वक्त कम थी और वह अचानक से घर से बुलावा आ जाने के कारण ट्रेन से नीचे उतरने ही वाला था कि इसी दौरान अपराधियों ने उससे भी लूटपाट करते हुए उसे ट्रेन से नीचे फेंक दिया। पढ़िए पूरी खबर
समस्तीपुर रेल मंडल के बरौनी-खगड़िया रेलखंड के बीच मंगलवार रात हथियारबंद लुटेरों ने खगड़िया जिले के गोशाला मेले में भेलपुरी बेचकर घर लौट रहे राजीव कुमार को टाटा लिंक एक्सप्रेस ट्रेन से धक्का दे दिया। पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर रेल मंडल के बरौनी-खगड़िया रेल खंड के दौरान मंगलवार रात हथियारबंद लुटेरों ने चलती टाटा नगर लिंक एक्सप्रेस ट्रेन से 34 वर्षीय राजीव कुमार को धक्का मार दिया।
राजीव न्यू बरौनी रेलवे स्टेशन के पास बेहट के पास रेलवे ट्रैक के किनारे बेहोश पड़ा मिला। राजीव के पैर, हाथ और पीठ में चोट लगी है और बेहट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से रेफर किए जाने के बाद उसका बेगूसराय सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।
इस मामले में अभी तक पुलिस ने किसी को गिरफ्तार नहीं किया है। बरौनी रेलवे पुलिस के एसएचओ मो. इमरान आलम ने बताया कि पुलिस अपराधियों की तलाश कर रही है।