देशज टाइम्स अपराध ब्यूरो। खगड़िया रेल पुलिस ने बड़ी कामयाबी (Big success of Khagaria Railway Police) हासिल की हैं।खगड़िया रेल पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की हैं। एक हथियार, करीब एक सौ जिंदा कारतूस, दो मैग्जीन, दो मोबाइल के साथ दो शातिर अपराधियों को धर दबोचा हैं।
अगर समय रहते इन शातिरों को नहीं पकड़ा जाता तो कोई बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता हैं। रेलवे पुलिस को सूचना मिली थी कि दो शातिर अपराधकर्मी रेलवे स्टेशन पर बड़ी घटना को अंजाम देने वाले हैं।
इसकी सूचना मिलते ही जीआरपी प्रभारी सुमन कुमार ने थाना में तैनात सभी पुलिस पदाधिकारी और पुलिसकर्मीयों को बुलाकर इस बाबत सूचना दी और स्टेशन के चारों तरफ पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया। यही नहीं सभी प्लेट फार्म पर पुलिस की गश्ती बढ़ा दी।
प्लेटफार्म नंबर दो पर सभी पुलिसकर्मी जब गश्ती करते हुये आगे बढ़ रहें थे तो दो युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। उन दोनों शातिरो को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा और थाने लाया। जब उसकी तालासी ली गई तो एक के कमरे से लोडेड देशी हथियार जिसमें छह गोली दूसरे के पास से दो मैग्जीन की बरामदगी हुई हैं। इस भरी मैग्जीन में करीब सौ राउंड गोली हैं। दोनों के पास से दो मोबाइल भी बरामद किया गया हैं।
थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि पकड़े गये दोनों शातिर का जन्म कुंडली खंगाला जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि दोनों से पूछताछ की जा रही हैं। पकड़े गये शातिर जिसके पास से लोडेड पिस्टल एवं गोली बरामद हुई हैं वह बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल के श्री नगर छर्रा पट्टी गांव वार्ड नंबर सात के घोलट यादव के पुत्र कन्हैया यादव (22वर्ष) एवं दूसरा भी इसी गांव के अमरजीत यादव का पुत्र बिट्टू यादव (19वर्ष )हैं। इनके विरुद्ध थाना के ही पुलिसकर्मी पुसअनि अविनाश कुमार के ब्यान पर आर्म्स एक्ट समेत अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई हैं।
वहीं दूसरी और जा रही ट्रेन में झपट्टा मारकर छीन रहें बदमाशों को भी खदेड़कर थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने पकड़ा हैं। पकड़ा गया चोर खगड़िया जिला के ही दानपुर गांव निवासी सुबोध यादव का पुत्र सोनू कुमार (22 वर्ष )हैं।
थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि सभी पकड़े गये शातिर के विरुद्ध कारवाई की जा रही हैं।