जहानाबाद से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। यहां अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ता सुमित कुमार की रहस्यमीय मौत हो गई है। लाश के पास से सल्फास की गोली बरामद हुई है, मगर परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। वहीं, स्थानीय पुलिस खुदकुशी और हत्या के बीच लटकी है। हालांकि उसका फिलहाल यही कहना है कि माला खुदकुशी से जुड़ा है।
जानकारी के अनुसार, मामला भेलावर ओपी क्षेत्र के हाटी गांव का है जहां बगीचे से सुमित की लाश मिली है। परिजनों की मानें तो सुमित कल से ही गायब था आज उसकी लाश मिली है। परिजनों ने अहले सुबह गांव के पास बगीचे से सुमित की लाश मिलने पर पुलिस को बताया है कि पैसे के लेनदेन को लेकर उसकी हत्या कर शव को गांव के बगीचे में फेंक दिया गया है और मामले को खुदकुशी का रूप दिया है।
पुलिस इस बात की भी जांच में जुटी है कि सुमित के मोबाइल से छेड़छाड़ किया गया है। एसडीपीओ अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि लाश शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है।