back to top
4 जुलाई, 2024
spot_img

केदारनाथ मंदिर में Fake QR Code से चंदा वाला फर्जीवाड़ा, प्रशासन को नहीं लगी भनक, अब क्या कह रहा प्रशासन

spot_img
spot_img
spot_img

केदारनाथ मंदिर में एक बार फिर फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है, मंदिर के बीआईपी गेट व नंदी के पास दो फर्जी क्यूआर कोड लगाए दिए गए, जबकि इसकी जानकारी न मंदिर समिति को थी, और नही प्रशासन (Fake QR code donation fraud in Kedarnath temple, now the administration is awake) को।

मंदिर समिति के संज्ञान में आने पर इसे हटा दिया गया है, और पुलिस में तहरीर दी गई है। वहीं डीएम मयूर दीक्षित ने कहा कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इधर, अब  श्री बदरीनाथ धाम क्यूआर कोड लगाकर चंदा चंदा लेने का मामला गर्माता जा रहा है। अब प्रशासन ने इस संदर्भ में वाद पंजीकृत कराया है। प्रदेश के डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि इस कृत्य में संलिप्त लोगों की जांच कर कड़ी कार्रवाई जाएगी।

प्रशासन की जानकारी के बगैर क्यूआर कोड लगाकर चंदा मांगने के लिए बिना अनुमित लगाये गये क्यूआर कोड के संबंध में बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर कमेटी ने पुलिस प्रशासन को तहरीर दी है।

यह भी पढ़ें:  Bihar News|Bihar Bridge Collapsed| गिर रहे बिहार के पुल...मामला पहुंचा Supreme Court
केदारनाथ धाम के मंदिर खुलने के एक दिन बाद 26 अप्रैल को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मंदिर में दो स्थानों पर बीआईपी गैर व मंदिर के ठीक सामने नंदी के पास दो बड़े साइज के क्यूआर कोड लगा दिए गए।
मंदिर समिति को जब इस पर संदेह हुआ तो उन्होंने प्रशासन समेत अन्य से क्यूआर कोड को लेकर जानकारी ली, लेकिन किसी की ओर से भी यह क्यूआर कोड नहीं लगाया गया था। जिसके बाद बीकेटीसी ने इस क्यूआर कोड को 27 अप्रैल को हटा दिया गया।
इस तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है। यह जानकारी प्रदेश पुलिस प्रमुख अशोक कुमार ने दी। अपने एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि ऐसी कार्रवाई करने वालों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

केदारनाथ धाम के मंदिर खुलने के एक दिन बाद 26 अप्रैल को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मंदिर में दो स्थानों पर बीआईपी गैर व मंदिर के ठीक सामने नंदी के पास दो बड़े साइज के क्यूआर कोड लगा दिए गए।

यह भी पढ़ें:  Team India|T-20 World Cup winner| PM Modi LIVE | पीएम ने क्या पूछा, हंस पड़े बुम-बुम बुमराह

मंदिर समिति को जब इस पर संदेह हुआ तो उन्होंने प्रशासन समेत अन्य से क्यूआर कोड को लेकर जानकारी ली, लेकिन किसी की ओर से भी यह क्यूआर कोड नहीं लगाया गया था। जिसके बाद बीकेटीसी ने इस क्यूआर कोड को 27 अप्रैल को हटा दिया गया।

इस मामले की जांच भी बैठा दी है। मंदिर समिति के कार्याधिकारी आरसी तिवारी ने बताया कि विभागीय स्तर पर इस मामले की जांच की जा रही है।

मंदिर सुपरवाइजर की तरफ से इस मामले में केदारनाथ पुलिस चौकी में तहरीर दे गई है। दूसरी ओर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि बीकेटीसी को जांच के लिए कह दिया गया है। इस मामले में कठोर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:  Bihar News| Bihar Petrol VAT| बिहार में पेट्रोल पंपों को वैट रिटर्न से राहत, पंप व्यवसायियों को मिली झंझट से मुक्ति

वहीं इससे पूर्व वर्ष 2016 में फर्जी पर्ची पर विशेष पूजाएं कराने का मामला भी सामने आया था, इसकी जांच भी की गई, लेकिन कार्रवाई क्या हुई अभी तक पता नहीं है। मंदिर में इस तरह के फर्जीवाड़ा को लेकर तीर्थपुरोहित, व्यापारी ने कड़ा रोष जताया है, कहा कि इस तरह की घटनाओं से बदनामी होती है।

केदारनाथ धाम की यात्रा शुरू होते ही भक्तों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इस बीच केदारनाथ यात्रा को लेकर हेली सर्विस भी सबसे ज्यादा डिमांड में है।

इसका फायदा उठाने के लिए शातिर साइबर अपराधी भी सक्रिय हो गए हैंं। जिसको लेकर उत्तराखंड एसटीएफ पुलिस की ओर से यात्रियों को कई बार जागरुक भी किया गया है।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें