Bihar News| Saran News| छत पर सो रहा था परिवार, पिता और दो नाबालिग बेटियों की चाकू घोंपकर हत्या@Triple Murder| जहां बड़ी वारदात, सारण जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत धानाडीह गांव में मंगलवार देर रात सनसनीखेज वारदात हुई है। तारकेश्वर सिंह ऊर्फ झाबर (50) और उसकी दो नाबालिग बेटियों की चाकू से (triple murder ।DeshajTimes.Com) गोदकर हत्या कर दी गई।
RJD नेता तेजस्वी यादव ने #PahalgamTerroristAttack पर कहा —
View this post on Instagram
वारदात को उस वक्त अपराधियों ने अंजाम दिया जब सभी अपने घर की छत (Father and two minor daughters stabbed to death in Saran, Bihar) पर सो रहे थे। वहीं, इस वारदात में तारकेश्वर सिंह ऊर्फ झाबर की पत्नी शोभा देवी गंभीर रूप से घायल हैं। इनका इलाज एकमा स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।
Bihar News| Saran News| बीती रात डायल-112 के पर सूचना प्राप्त हुई
पुलिस के अनुसार बीती रात डायल-112 के पर सूचना प्राप्त हुई कि रसूलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत धानाडीह गांव में तारकेश्वर सिंह उर्फ झाबर सिंह के मकान की छत पर तीन लोगों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है। इस सूचना पर रसूलपुर थाना पुलिस दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचा।
Bihar News| Saran News| लिस ने दो आरोपी सुधांशु कुमार उर्फ रौशन और अंकित कुमार को हिरासत में लिया
पत्नी के बयान के आधार पर पुलिस ने दो आरोपी सुधांशु कुमार उर्फ रौशन और अंकित कुमार को हिरासत में लिया है। पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है। प्रथम दृष्टया हत्या का कारण सुधांशु कुमार और नाबालिग के बीच प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है।
पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की। मृतकों की पहचान कर उनके परिजनों को सूचित किया गया। पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
आरोपितों को जल्द से जल्द कोर्ट में पेश कर स्पीडी ट्रायल चलाया जाएगा। सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि स्पीडी ट्रायल के तहत कार्रवाई की जाएगी। गांव में सनसनी है। लोग वारदात से स्तब्ध हैं।