Raxaul News: बिहार का सरकारी टीचर 1 करोड़ का चरस सप्लायर| नेपाल से बिहार में गांजा तस्करी में (Government teacher caught with hashish worth Rs 1 crore in Raxaul) एक शिक्षक धराया है।
शिक्षक सरकारी स्कूल का मास्टर ही नहीं, गांजा तस्करी का मास्टर माइंड भी है जो दस किलो 144 ग्राम चरस के साथ एक अन्य साथी के साथ धराया है। कार्रवाई रक्सौल की पुलिस ने की है।
जहां,गिरफ्तार आरोपियों में एक हरैया थाना क्षेत्र के हरैया निवासी शैलेंद्र कुमार और रक्सौल थाना क्षेत्र के कोइरीया टोला निवासी अंकेश कुमार में शैलेंद्र कुमार मध्य विद्यालय हरैया का सरकारी शिक्षक है 2013 में प्रखंड शिक्षक के पद पर नियोजित है।
अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध #BiharPolice की बड़ी कार्रवाई…
पूर्वी चम्पारण (मोतिहारी) जिले के रक्सौल थाना क्षेत्र से 10.144 किलोग्राम चरस के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार
.
.#HainTaiyaarHum #Bihar #biharprohibition pic.twitter.com/5NjdGUnZYd— Bihar Police (@bihar_police) September 15, 2024
चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़
जानरकार के अनुसार,बेंगलुरु से बी-टेक की पढ़ाई करने वाला सरकारी शिक्षक शैलेंद्र कुमार एक सहयोगी के साथ एक करोड़ की चरस के साथ धराया है जो झोला में दस किलो 144 ग्राम चरस नेपाल से बिहार में घुस रहा था।
छापेमारी के लिए गठित टीम का नेतृत्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार कर रहे थे। बरामद किए गए चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ रुपए है।