back to top
2 दिसम्बर, 2024
spot_img

Bihar News|Kishanganj News|बारिश से कई जिलों का गांवों से संपर्क टूटा, NH-327 का एक हिस्सा बहा…टूटे बारिश के सारे रिकॉर्ड, नदियां उफान पर, डायवर्सन ध्वस्त

spot_img
spot_img
spot_img

Bihar News|Kishanganj News| बिहार में अभी मानसून की सिर्फ आहट हुई है। बीस जून से वह एक्टिव रोल में आएगा। मगर, बिहार के एक हिस्से से जो खबर आ रही है। वह भयाव है। जहां, बारिश से कई जिलों का गांवों से संपर्क टूट गया है। NH-327 का एक हिस्सा बह गया है।…बारिश के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं। नदियां उफान पर हैं। डायवर्सन ध्वस्त हो चुका है। जहां, यह हाल किशनगंज का है। जहां,

Bihar News|Kishanganj News|नेपाल के तराई हिस्सों और सीमांचल के क्षेत्रों में लगातार झमाझम बारिश, हालात बदतर

जिले से सटे पड़ोसी देश नेपाल के तराई हिस्सों और सीमांचल के क्षेत्रों में लगातार झमाझम बारिश हो रही है। इससे नदियों का जलस्तर उफान पर है। इसको लेकर जिले में बाढ़ की आंशका बढ़ (Many districts lost contact with villages due to rain in Bihar,) चुकी है। राज्य के कई इलाके प्रतिवर्ष नेपाल से छोड़े गए पानी की वजह से बाढ़ प्रभावित रहता है।

Bihar News|Kishanganj News| किशनगंज के साथ ही अररिया, पूर्णिया और कटिहार में हो रही लगातार बारिश से

टेढ़ागाछ, दिघलबैंक और पोठिया प्रखंड क्षेत्र में हर साल सैकड़ों घर बाढ़ में विलीन हो जाते हैं। लोगों का लाखों का नुकसान होता है। किशनगंज के साथ ही अररिया, पूर्णिया और कटिहार में हो रही लगातार बारिश से नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी हो गई है।

Bihar News|Kishanganj News| किशनगंज और अररिया बॉर्डर होकर बहने वाली कनकई नदी के जलस्तर में

किशनगंज और अररिया बॉर्डर होकर बहने वाली कनकई नदी के जलस्तर में अचानक काफी तेजी आई है। इससे किशनगंज जिला काफी प्रभावित हुआ है। जिले के निचले इलाको में बाढ़ जैसे हालात देखने को मिल रहे है।

Bihar News|Kishanganj News| हजारों की आबादी का सड़क से संपर्क टूट चुका है

किशनगंज जिले के ठाकुरगंज इलाके में बारिश ने सारा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जहां 256.2 एमएम बारिश की दर्ज की गई है। इधर बारिश के कारण पोठिया प्रखंड क्षेत्र के चिचु आबाड़ी के रामनिया पोखर गांव के निकट निर्माणाधीन पुल का डायवर्जन भारी बारिश के वजह से ध्वस्त हो चुकी है। वहीं डायवर्जन के ध्वस्त होने से आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो चुकी है। हजारों की आबादी का सड़क से संपर्क टूट चुका है।

Bihar News|Kishanganj News| ठाकुरगंज इलाके में बारिश ने सारा रिकॉर्ड तोड़ दिया

नेपाल के तराई हिस्सों मे भारी बारिश के वजह से किशनगंज के निचले हिस्सों में बसने वाले लोगो की परेशानी बढ़ चुकी है। लोग अपने अपने आशियानों को छोड़कर पलायन हो मजबूर है। वहीं जिले के ठाकुरगंज इलाके में बारिश ने सारा रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

Bihar News|Kishanganj News| लोग अपने आशियानों को छोड़कर पलायन हो मजबूर

जहां 256.2 एमएम बारिश की दर्ज की गई है।नेपाल के तराई हिस्सों मे भारी बारिश के वजह से किशनगंज के निचले हिस्सों में बसने वाले लोगो की परेशानी बढ़ चुकी है। लोग अपने अपने आशियानों को छोड़कर पलायन हो मजबूर है।

Bihar News|Kishanganj News| पोठिया थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार और अंचलाधिकारी मोहित राज ने कटे हुए डायवर्सन का जायजा

जानकारी के अनुसार, ठाकुरगंज के गंभीरगढ़ में एनएच 327ई पर रेन कट के कारण सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। जहां जीआर कंपनी पर स्थानीय लोगों ने घटिया निर्माण का आरोप लगाया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि महज 2-3 दिनों के बारिश में ही सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है जो कि काफी समस्या वाली बात है। पोठिया थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार और अंचलाधिकारी मोहित राज ने कटे हुए डायवर्सन का जायजा लिया। वैकल्पिक व्यवस्था को लेकर कर्मियों को निर्देश दिया है।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें