खगड़िया के एक सरकारी अस्पताल के डॉक्टर सदर PHC प्रभारी डॉ कृष्णा कुमार का वीडियो सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहा है। दोनों इश्कबाज अधिकारियों के वीडियो और फोटो वायरल होते ही पीएचसी के प्रभारी डॉ. कृष्ण कुमार फरार बताए जा रहे हैं। लोगों में उबाल है।
इस तरह की तस्वीरें और वीडियो दूसरे दिशा की तरफ इशारा करती है। प्रभारी सीएस ने तीन दिनों के अंदर उनसे जवाब मांगी है। फिलहाल शो कॉज नोटिस के जवाब का इंतजार किया जा रहा है। जवाब के बाद दोनों अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई होगी। पढ़िए पूरी खबर
खगड़िया में सदर पीएचसी के प्रभारी और महिला हेल्थ ऑफिसर की तस्वीरें और वीडियो जो वायरल हो रहे उसमें पीएचसी के प्रभारी डॉ. कृष्ण कुमार एक महिला कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर से फेस मसाज़ करवा रहे हैं।इस वीडियो में डॉक्टर, महिला CHO से फेस मसाज कराते दिख रहा है।
इसके अलावे दोनों का एक साथ लिया गया सेल्फी भी वायरल हो रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग भी हरकत में आ गई है। डॉक्टर को वीडियो के लेकर जवाब देने को कहा गया है।
जानकारी के अनुसार, वीडियो वायरल होने के बाद से PHC प्रभारी फ़रार है। वायरल वीडिओ तथा फ़ोटो अलग-अलग तारीखों में लिए जाने का अनुमान लगाया जा रहा है। अनुमानित है कि, वायरल फोटो 2 जनवरी और 27 जनवरी 2023 को एक ही कैमरे से ली गई है।
प्रभारी डॉ. कृष्ण कुमार के आपत्तिजनक वीडियो और फोटो देखने के बाद सिविल सर्जन ने दोनों के ऊपर शो कॉज नोटिस जारी किया है। तब से ही प्रभारी फरार हो गए हैं। दोनों शादीशुदा हैं जिसके बाद इस तरह की आपत्तिजनक फोटो देखने को मिल रही है।
इसके साथ ही मसाज वाले वीडियो में महिला कह रही कि वीडियो मत बनाइए न फिर भी डॉ वीडियो बना रहा. बताया गया कि मामले के बाहर आते ही सिविल सर्जन ने इस मामले को संज्ञान में लिया है. सिविल सर्जन डॉ राम नारायण चौधरी ने दोनों अधिकारियों से पूछा है कि आप जैसे अधिकारियों का इस तरह से वीडियो और फोटो बाहर आना सही है क्या? क्यों ना आप दोनों के ऊपर कार्रवाई की जाए?
खबर है कि दोनों शादीशुदा भी है। दोनों की कई तस्वीरें वाय़रल हुई है जिसमें दोनों एक दूसरे के काफी क्लोज नज़र आ रहे हैं। मसाज वाले वीडियो में महिला CHO कह रही है कि वीडियो मत बनाइए! फिर भी डॉक्टर वीडियो बना रहा था।
दरअसल, वायरल वीडियो खगड़िया जिले के सदर PHC का है। यहां के प्रभारी डॉ कृष्णा कुमार वीडियो में मसाज करते दिख रहे है। लेकिन बड़ी बात ये है कि वो जिस महिला से मसाज करा रहे है वो महिला स्वास्थ्य विभाग में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर पद पर कार्यरत है। ऐसी बात निकला कर सामने आई है कि महिला CHO और PHC प्रभारी दोनों ही शादीशुदा हैं। एक जिम्मेदार पद पर कार्यरत होने के बावजूद दोनों का इस तरह का वीडियो सामने आने को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।
इस वीडियो और फोटो को लेकर प्रभारी सिविल सर्जन डॉ रामनारायण चौधरी ने सदर PHC प्रभारी डॉ कृष्णा कुमार और महिला CHO के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया है। दोनों को जवाब देने के लिए 3 दिनों का समय दिया गया है। वीडियो और फोटो वायरल होने के बाद से PHC प्रभारी फरार चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार वायरल फोटो 2 जनवरी का जबकि वीडियो 27 जनवरी का बताया जा रहा है।