गायघाट, देशज टाइम्स। शिवदाहा पंचायत के शिवदाहा बरैल के तालाब के बीचों बीच बना भव्य सूर्य मंदिर छठ पूजा में व्रतियों के लिए आस्था व आकर्षण का केंद्र बना है। करीब वर्षो से परपंरा निरंतर किया जा रहा है।
छठ पूजा में मंदिर की फूलों से साज-सजावट व लाइटिंग से इस मंदिर की खूबसूरती में चार चांद लग जाता है।छठ के दिन यानिकी आज यहां आस्था और विश्वास का रेला उमड़ता है। बाहर से भी श्रद्धालु यहां आकर व्रत रखते व अर्ध्य देते हैं।
इस मंदिर की खूबसूरती से शिवदाहा बरैल में छठ पूजा अलग ही आकर्षण का केंद्र बना रहती है। छठ पूजा के दिनों में लोग इस मंदिर की खूबसूरती को अलग-अलग तरीकों से अपने कैमरे में कैद कर लेते हैं।
सेल्फी लेते हैं। बच्चे से लेकर बूढ़े व युवक-युवतियां सभी में सेल्फी लेने के लिए होड़ लगी रहती है।तालाब के बीचों बीच इस छठ पूजा तालाब पर लगभग 25 हज़ार की आबादी पूजा में शामिल होती है।
इससे तालाब की चारों ओर की सुंदरता और श्रद्धालुओं से पटा चारों तरफ का दृश्य अपने आप में विहंगम नजारा प्रस्तुत करता है।छठ पूजा को लेकर इस तालाब छठ घाट को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है। तालाब के चारो ओर 60 एलईडी बल्ब लगाने का काम चल रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि लगभग कई वर्षो से तालाब में स्टेज बनाकर भगवान सूर्य की प्रतिमा बनाया जाता है।
--Advertisement--