back to top
⮜ शहर चुनें
दिसम्बर, 26, 2025

मॉर्निंग वॉक पर निकले तीन लोगों को बेकाबू वाहन ने कुचला, दो की ऑन द स्पॉट मौत, एक की हालत नाजुक

spot_img
spot_img
- Advertisement - Advertisement

गोपालगंज से बड़ी खबर है जहां मॉर्निंग वॉक पर निकले तीन लोगों को बेकाबू वाहन ने कुचल दिया। हादसे में महिला समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं, एक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा मांझा थाना क्षेत्र के पथरा गांव के पास एनएच-27 की है।

- Advertisement -

जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान पथरा गांव के रहने वाले 65 वर्षीय दिनानाथ ठाकुर और 45 वर्षीय सावित्री देवी के रूप में की गई है। वहीं, जख्मी महिला शीला देवी बताई जा रही है, जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है। उसे सदर अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया जा रहा है।

- Advertisement -

जानकारी के अनुसार,मांझागढ़ थाना क्षेत्र के पथरा गांव के समीप नेशनल हाईवे 27 पर मॉर्निंग वॉक पर निकले तीन लोगों को अज्ञात वाहन ने जोरदार धक्का मार दिया। जिससे एक महिला और एक बुजुर्ग व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

- Advertisement -
यह भी पढ़ें:  Patna News: CM नीतीश की प्रकाश पर्व की तैयारियों को लेकर माइक्रो प्लानिंग, गुरु गोविंद के आध्यात्मिक रंग में रंगने को तैयार पटना साहिब

बुधवार की अहले सुबह घने कोहरे से पूरा जिला ढका हुआ था। वही पथरा और झझवा समेत अन्य गांव के लोग रोज की तरह बुधवार को भी मॉर्निंग वॉक के लिए नेशनल हाईवे 27 पर गए हुए थे।

इस बीच एक तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात वाहन चालक ने नेशनल हाईवे 27 पर टहल रहें लोगों को धक्का मारते हुए फरार हो गया। हादसे में एक महिला और एक वृद्ध व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिए। जबकि एक महिला बुरी तरह जख्मी हो गई। उसका इलाज चल रहा है।

हादसे में बचे लोगों की मदद से घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को दी गई। सूचना के बाद परिजन मौके पर पहुंचे और उन्हें उठाकर सदर अस्पताल पहुंचाया। घटना की सूचना परिवार के सदस्य समेत अन्य लोगों ने मांझागढ़ थाना की पुलिस को दी।

सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. रामउग्रह प्रसाद ने बताया कि दुर्घटना में तीन लोगों को सादर अस्पताल लाया गया था, जिसमें दो लोगों की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो चुकी थी।

यह भी पढ़ें:  बांग्लादेश में चरमपंथियों का तांडव: अल्पसंख्यकों पर हमले जारी, Bangladesh Minority Violence पर भारत चिंतित

बताया जाता है कि हर रोज की तरह गांव के लोग मॉर्निंग वॉक पर टहलने के लिए निकले थे, एनएच-27 पर अचानक आई अज्ञात वाहन ने तीनों को कुचल दिया। हादसे के बाद वाहन लेकर चालक फरार हो गया।

सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने मामले की छानबीन की। सड़क दुर्घटना में मौत की शिकार हुई लक्ष्मी मांझी के पति ने बताया कि उसकी पत्नी पहली बार सुबह में टहलने के लिए घर से निकली हुई थी।

यह भी पढ़ें:  बांग्लादेश में बढ़ती Bangladesh Minority Violence: भारत ने जताई गहरी चिंता

घर से निकलने के पूर्व पति ने उसे मना किया था कि वह टहलने के लिए नहीं जाए, लेकिन वह पति की बात न मानकर टहलने के लिए निकली और हादसे की शिकार हो गईं।

एनएचएआई की एंबुलेंस से पुलिस ने घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं, इस घटना के बाद पीड़ित परिजनों में चीख पुकार मच गई है। पुलिस अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने में जुटी हुई है. जल्द की कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -

जरूर पढ़ें

बांग्लादेश राजनीतिक संकट: क्या तारिक रहमान की वापसी से और गहराएगा सियासी घमासान?

बांग्लादेश राजनीतिक संकट: बांग्लादेश इन दिनों एक ऐसे सियासी भंवर में फंसा है, जहाँ...

Bangladesh Political Crisis: बांग्लादेश में गहराता राजनीतिक संकट, तारिक रहमान की वापसी और हिंसा का तांडव

Bangladesh Political Crisis: गंगा-यमुना की तरह ही बांग्लादेश की राजनीतिक धारा इन दिनों अशांत...

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को 8 विकेट से रौंदकर टी20 सीरीज पर जमाया कब्जा, शेफाली का तूफान

Indian Women's Cricket Team: इंडियन क्रिकेट के दीवानों, एक और शानदार जीत के साथ...

Indian Women’s Cricket Team की धाकड़ जीत: श्रीलंका को रौंदकर भारत ने T20 सीरीज पर जमाया कब्जा

Indian Women's Cricket Team: एक बार फिर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपनी धाक...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें