गोपालगंज से बड़ी खबर है जहां तेज रफ़्तार अनियंत्रित ट्रक ने बीएमपी (BMP) जवान को कुचल डाला। हादसे में जवान की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि रात्रि गश्ती के दौरान जवान अपने वाहन को रोककर सड़क पार कर शौच करने गए थे।
वहीं से लौटने के दौरान जैसे ही वह गाड़ी में बैठने लगे पीछे से आ रहे ट्रक ने उन्हें रौंद दिया, जिससे हवलदार गिरधारी सिंह की मौत हो गई। गिरधारी सिंह रोहतास जिले के रहने वाले थे और बैकुंठपुर थाने में हवालदार के रूप में तैनात थे।
स्थानीय लोगों और पुलिसवालों ने इलाज के लिए गिरधारी सिंह को आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना बैकुंठपुर थाने के दिघवा गांव के पास की है। बीएमपी जवान गिरधारी सिंह गश्ती ड्यूटी पर निकले हुए थे। इसी दौरान अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। इससे उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई, लेकिन साथियों और ग्रामीणों ने गंभीरावस्था में उन्हें स्थानीय अस्पताल ले गए जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार, हवलदार गिरधारी सिंह अन्य पुलिस कर्मियों के साथ रात्रि गश्ती पर निकले थे। इसी बीच बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के डाक बंगला चौक के पास अपनी गश्ती गाड़ी रोककर शौच करने उतरे थे। वापस लौटकर वह दाहिनी ओर से गाड़ी में बैठ रहे थे। तभी एक तेज रफ्तार खाली ट्रक ने कुचल दिया। एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा, हादसा बेहद दुखद है।