हर स्तर पर राज्य में कार्य हो रहा है। हर स्तर पर बिहार सरकार कार्य कर रही है। विकास को लेकर नीतीश सरकार बेहद गंभीर है।
आकिल हुसैन, मधुबनी देशज टाइम्स। यह बात शनिवार को जयनगर सिंचाई भवन के निरीक्षण भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश के आपदा प्रबंधन मंत्री लक्षमेश्वर राय ने कही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य के प्रति सक्रिय और संवेदनशील है। किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री के नेतृत्व में एक एतिहासिक फैसला लिया गया है। इसमें हर खेतों तक बिजली पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री ने राज्य के सभी जिलों में निःशुल्क बिजली कैम्प लगा कर किसानों को बिजली कनेक्शन देने का काम किया।साथ ही नहर के माध्यम सेकिसानों के खेत तक पानी पहुंचाने का काम किया जा रहा है। बाढ़ से निपटने के लिए सरकार हर स्तर पर तैयार हैं। मधुबनी में भी बाढ़ से तबाही से बचाने के लिए एनडीआरएफ की टीम मंगा ली गई है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रखंड अध्यक्ष राम विनोद सिंह, मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, हिरा मांझी, बबलूराउत, शम्भु गुप्ता, प्रीतम बैरोलिया, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप पासवान, रंजीत गुप्ता, गोविंद मंडल, डबबू सिंह, देवेन्द्र ठाकुर, सुरेंद्र साह, उमेश झासमेत दर्जनों की संख्या में एनडीए कार्यकर्ता मौजूद थे। वहीं, जदयू कार्यकर्ताओं ने मंत्री लक्ष्मेश्वर राय को पाग माला दुपट्टा पहना कर सम्मानित किया।
You must be logged in to post a comment.