गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग ने पटना नंबर कार से भारी मात्रा में शराब बरामद किया है। यह जानकारी उत्पाद विभाग कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में इंस्पेक्टर सौरभ कुमार ने दी। उन्होंने बताया, गुप्ता सुचना पर अंधराठाढ़ी थाना क्षेत्र के गौड़ गांव में छापेमारी के दौरान कारोबारी कार छोड़कर फरार हो गया।
आकिल हुसैन मधुबनी देशज टाइम्स। कार से 1111 बोतल में बन्द 325 लीटर शराब व तीन कैन में बन्द 15 लीटर वियर बरामद किया गया। कार को भी जब्त कर लिया गया है। कार में पटना का नम्बर लगा था। कार के अन्दर में एक गाड़ी का प्लेट नम्बर रखा था। इसमें हरियाणा नम्बर लिखा था, उसे भी जब्त कर लिया गया है।
कार के दोनों नम्बरों की जांच की जा रही है। कार पटना की है या फिर हरियाणा की। इसके आधार पर कारोबारी तक पहुंचा जाएगा। श्री कुमार ने देशज टाइम्स को बताया, उक्त शराब की खेप उसी गांव के सुदीप राय व रामाधीन राय के यहा उतारने की तैयारी थी, परंतु उससे पहले ही उत्पाद विभाग ने पकड़ लिया।
You must be logged in to post a comment.