back to top
11 जुलाई, 2024
spot_img

MADHUBANI सेविका चयन पर कोहराम, छात्रों का बवाल, बंद हुईं प्राचार्या कमरे में, धक्का-मुक्की

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला DeshajTimes.Com...आपका चहेता DeshajTimes.Com... इस 20 जुलाई 2025 को हो जाएगा पूरे 7 साल का। 20 जुलाई, 2018 — 20 जुलाई, 2025 ...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित @7 साल । DeshajTimes.Com यह संस्कार है। इसमें हवा की ताकत है। सूरज सी गर्मी। चांद सी खूबसूरती तो चांदनी सी शीतलता भी। यह आग भी है। धधकता शोला भी। तपिश से किसी को झुलसा देने की हिम्मत। झुककर उसकी उपलब्धि पर इतराने की दिलकश अदा भी। आप बनें भागीदार DeshajTimes.Com के 7 साल...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.Com
spot_img
Advertisement
Advertisement

MADHUBANI सेविका चयन पर कोहराम, छात्रों का बवाल, बंद हुईं प्राचार्या कमरे में, धक्का-मुक्कीआकिल हुसैन देशज टाइम्स। हरलाखी प्रखंड के कौवाहा बरही पंचायत अंतर्गत कौवाहा गांव स्थित वार्ड 2 में सेविका चयन को लेकर हो रहे आम सभा में जोरदार हंगामा हो गया।मंगलवार को आंगनबाड़ी बहाली के लेकर गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में आम सभा का आयोजन किया गया। जहां वार्ड सदस्य शांति देवी महिला पर्यवेक्षिका सीमा कुमारी मुखिया रामएकबाल मंडल सरपंच रामकुमार राउत समेत दर्जनों ग्रामीण आम सभा मे उपस्थित हुए। सुबह 11 बजे आम सभाके शुरु होते ही ग्रामीण व अभ्यर्थियों के परिजन एकदूसरे अभ्यर्थियों पर विभिन्न आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। हंगामे के दौरान महिला पर्यवेक्षिकाकी काफी फजीहत हुई। अभ्यर्थियों के परिजन सभा में खड़े होकर धक्का-मुक्की भी करने लगे।

स्थिति तनावपूर्ण होते देख महिला पर्यवेक्षिका को सुरक्षा कारणों से वहां से बचकर निकलना पड़ा।  जिससे वहां होने वाले आम सभा व चयन प्रक्रिया को तत्काल स्थगित कर दिया गया। आंगनबाड़ी कार्यालय सेआम सभा में महिला पर्यवेक्षिका को अकेले ही भेजा गया था। उनके साथ न तो कोई अन्य कार्यालय कर्मी था और न ही कोई सुरक्षा गार्ड।

वहीं,उक्त पंचायत के ही कान्हरपट्टी गांव के वार्ड 6 में शांतिपूर्ण तरीके से एलएस सीमा कुमारी की उपस्थिति में वार्ड सदस्य मो. फारूक व विभिन्न जनप्रतिनिधियों की चयन समिति की सर्वसम्मति से केंद्र संख्या 195 के लिए सेविका पद के लिए समीदा खातून और सहायिका पद के लिए प्रेम कलाकुमारी को चयनित किया गया।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga में शर्मनाक घटना! शिक्षक ने छात्र को बंद कर पीटा, मोबाइल फोड़ा, रसीद मांगने पर बेरहमी की हद, जातिसूचक### 'ब्राह्मण हो तो क्या कर लोगे?', FIR

चयन किये गए अभ्यर्थियों को चयन प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया। मौके पर मनोज कुमार ठाकुर डॉ. अरशद कमाललाल मोहम्मद पमारी आस मोहम्मद मो. साबिर मंसूरी मुस्ताक समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे। इस संबंध में सीडीपीओ पुष्पा कुमारी ने बताया कि उक्त दो जगह के अलावा करुणा पंचायत के वार्ड 7 में कोरम के अभाव में आम सभा स्थगित कर दी गई। वहीं करुणा के वार्ड 9 में समाचार भेजे जाने तकचयन की प्रक्रिया चल ही रही थी।MADHUBANI सेविका चयन पर कोहराम, छात्रों का बवाल, बंद हुईं प्राचार्या कमरे में, धक्का-मुक्की

पर्यवेक्षिका के खिलाफ जिलाधिकारी को आवेदन

जयनगर। जयनगर प्रखंड के पड़वा बेलही पंचायत के खैरामाठ गांव वार्ड संख्या 4 निवासी रेखा कुमारी ने जिला पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारियोंको एक आवेदन देकर बाल विकास परियोजना जयनगर कार्यालय में कार्यरत पर्यवेक्षिका पूनम कुमारी के कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगाया है। आवेदिका की ओर से दिए गए आवेदन में कहा है कि पङवा बेलही पंचायत के वार्ड नंबर 4 स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 183 पर सेविका चयन में पर्यवेक्षिका के द्वारामांग की गई अवैध राशि नहीं देने पर  सेविका पद पर जिनका चयन किया गया है।  उनका नाम वार्ड संख्या तीन के मतदाता सूची के क्रम संख्या 74पर अंकित हैं। जो समाज कल्याण विभाग के प्रधान सचिव के पत्रांक संख्या 990 दिनांक 5-4-2016 का उल्लंघन किया गया है।  MADHUBANI सेविका चयन पर कोहराम, छात्रों का बवाल, बंद हुईं प्राचार्या कमरे में, धक्का-मुक्कीआवेदिका ने कहा किवार्ड संख्या चार के आंगनबाड़ी केंद्र पर सेविका के चयन हेतु तैयार मेघा सूची में मेरा क्रमांक दूसरे स्थान पर है। मेघा सूची के क्रम संख्या एक परकविता कुमारी का चयन समेकित बाल विकास सेवार्य अंतर्गत सेविका सहायिका के चयन हेतु मार्ग दर्शिका 2016 के प्रावधानों का स्पष्ट उलंघन कियागया है। जबकि प्रथम स्थान पर चयनित आवेदिका आंगनबाड़ी केंद्र संख्य 183 के पोषण क्षेत्र से बाहर की है। तथा उनका नाम वार्ड संख्या तीन केप्रकाशित मतदाता सूची के क्रमांक संख्या 174 पर अंकित हैं। जबकि कविता कुमारी का नाम केन्द्र संख्या 183 के मैपिंग पंजी में दर्ज नहीं हैं। आवेदिका ने इन सभी मामलों की जानकारी पूर्व में आवेदन के माध्यम से भी सीडीपीओ समेत अन्य पदाधिकारियों को देकर वस्तु स्थिति की जानकारीदी थी लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं किया गया। आवेदिका ने बताया कि प्रवेक्षिका ने 15 जून को बिना किसी सूचना के ही कविता कुमारी कोवार्ड सदस्य व वार्ड पंच से हस्ताक्षर करा कर अवैध रूप से उनका चयन कर दिया। इस मामले में सीडीपीओ सारिका कुमारी से मोबाइल पर संपर्ककिया तो उन्होंने मोबाइल फोन नही उठाया। आखिर जबाव देने के नाम पर पदाधिकारी मोबाइल तक नहीं उठाते हैं।

बिस्फी में छात्रों का हंगामाMADHUBANI सेविका चयन पर कोहराम, छात्रों का बवाल, बंद हुईं प्राचार्या कमरे में, धक्का-मुक्की

बिस्फी। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के विद्यापीठ उच्च विद्यालय बिस्फी के छात्र छात्रों ने मंगलवार को स्कूल प्रशासन के खिलाफ जमकर हो हंगामा किया। छात्रों ने प्रधानाध्यापिका सहित कई शिक्षकों को कमरे में बंद कर गेट में ताला लगा दी। छात्रों का कहना था कि विद्यालय प्रशासन के द्वाराबिचैलियों के माध्यम से नामांकन फॉर्म भरने रजिस्ट्रेशन करने सहित कई मुद्दों पर छात्र-त्राओं से अवैध वसूली की जा रही है इसको लेकर पिछलेसाल भी छात्रों ने हंगामा किया था लेकिन इसका समाधान नहीं हो सका स्कूल प्रशासन कई घंटों तक इस अफरातफरी के कारण पशोपेश में रहा छात्रों ने स्कूल प्रशासन से पढ़ाई शौचालय की व्यवस्था सहित कई मुद्दों को लेकर शीघ्र समाधान करने की मांग कर रहे थे तो वहीं

यह भी पढ़ें:  Darbhanga में शर्मनाक घटना! शिक्षक ने छात्र को बंद कर पीटा, मोबाइल फोड़ा, रसीद मांगने पर बेरहमी की हद, जातिसूचक### 'ब्राह्मण हो तो क्या कर लोगे?', FIR

छात्रों ने बताया की छात्रों केहित में मांग किए जाने पर स्कूल के प्रशासन के द्वारा छात्रों पर केस कर देने की धमकी दी जा रही है जो किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगामंगलवार को पूरे दिन स्कूल का पठन-पाठन या कार्यालय का कोई कार्य नहीं हो सका छात्रों ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कीविद्यालय प्रधानाध्यापिका सरोज कुमारी ने बताया कि छात्रों की मांग बेबुनियाद है किसी प्रकार की कोई अवैघ फीस  नहीं ली जाती है। मिथिला स्टूडेंट यूनियन के प्रखंड अध्यक्ष नीतीश कश्यप ने बताया कि समय रहते अगर विद्यालय की ओर से समस्या का समाधान ने नहीं किया जाता है तो अजान आंदोलनचलाया जाएगा। इस मौके पर राहुल कुमार,गणेश कुमार, मनीष कुमार, अनिल कुमार,पप्पू कुमार,नीरज कुमार,राजन कुमार,विशाल कुमार,राहुल कुमार सहित भारी संख्या में छात्र उपस्थित थे।

जरूर पढ़ें

Darbhanga Navodaya में बड़ा कदम! छात्र की संदिग्ध मौत के बाद प्राचार्य का तबादला, जानिए कौन बने नए प्रिसिंपल

दरभंगा नवोदय में बड़ा कदम! छात्र की संदिग्ध मौत के बाद प्राचार्य बदले। जतिन...

दरभंगा छिपलिया तालाब मर्डर केस: 7 महीने से फरार चंदन की भागदौड़ ‘समाप्त’

दरभंगा छिपलिया तालाब मर्डर केस: 7 महीने से फरार चंदन की भागदौड़ 'समाप्त' हत्या...

मतदाता सूची में लापरवाही पर Darbhanga के 10 अफसरों का वेतन बंद!

मतदाता सूची में लापरवाही पर दरभंगा के 10 अफसरों का वेतन बंद! DM कौशल...

Samastipur Medical College में जल्द शुरू होंगे Gynecology और Surgery Departments | Darbhanga Commissioner Kaushal Kishore ने कहा – जल्द शुरू हो इलाज

समस्तीपुर मेडिकल कॉलेज में जल्द शुरू होंगे गायनी-सर्जरी विभाग! आयुक्त ने दिए निर्देश।समस्तीपुर के...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें