प्वाइंटर:
- बहेड़ा थाना क्षेत्र के हाबीभौआड़ गांव में मारपीट और लूटपाट की घटना।
- ममता देवी ने अपने पुत्र मनीष कुमार पर जानलेवा हमले का आरोप लगाया।
- हमलावरों में मुकेश सदा समेत पांच अन्य अज्ञात लोग शामिल।
- मनीष को गंभीर चोटें आईं, डीएमसीएच में रेफर किया गया।
- पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर मुकेश सदा को गिरफ्तार किया।
क्रासर: ममता देवी ने अपने पुत्र मनीष कुमार पर हमले के बाद पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई। इस घटना में मुकेश सदा सहित अज्ञात हमलावर शामिल थे। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुकेश सदा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
सबटाइटल: हाबीभौआड़ गांव में मारपीट और लूटपाट: एक गिरफ्तार, मामला दर्ज
- घटना स्थल: हाबीभौआड़ गांव, बहेड़ा थाना क्षेत्र
- शिकायतकर्ता: ममता देवी
- पीड़ित: मनीष कुमार (ममता देवी का पुत्र)
- हमलावर: मुकेश सदा और पांच अन्य अज्ञात लोग
- हमले का तरीका: लोहे की कटारी से जानलेवा हमला
- चोटिल व्यक्ति का इलाज: बहेड़ा पीएचसी, डीएमसीएच रेफर
- पुलिस की कार्रवाई: मुकेश सदा गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत
- एफआईआर दर्ज करने वाला थाना: बहेड़ा थाना
सतीश झा। Darbhanga News: मनीष पर घात लगाए हथियारबंद का हमला, Darbhanga से Benipur लौटने के दौरान हाबीभौआड़ में वारदात| बेनीपुर के बहेड़ा थाना क्षेत्र के हावीभौआड़ गांव निवासी विनोद साह की पत्नी ममता देवी ने थाना में आवेदन देकर अपने पुत्र के साथ मारपीट लूटपाट कर घायल कर देने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि मेरा पुत्र मनीष कुमार दरभंगा से आ रहा था।
इसी बीच हाबीभौआड़ मुसहरी टोला के पास घात लगा के बैठे मुकेश सदा सहित अन्य पांच अज्ञात लोगों ने हथियार से लैस होकर मेरे पुत्र को मारपीट करते हुए लोहे। के कटारी से जानलेवा हमला कर दिया। इससे मेरा पुत्र बुरी तरह से घायल हो गया।
प्राथमिक इलाज के बाद डीएमसीएच रेफर
स्थानीय लोगों ने घायल मेरे पुत्र को बहेड़ा पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज कर डीएमसीएच रेफर कर दिया। इस संबंध में पूछने पर
थानाध्यक्ष चंद्र कांत गौरी ने बताया
थानाध्यक्ष चंद्र कांत गौरी ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुकेश सदा को कटारी के साथ गिरफ्तार कर लिया। उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।