back to top
9 अक्टूबर, 2024
spot_img

मालगाड़ी के 20 डिब्बे पटरी से उतरे, 12 गाड़ियां रद, 44 गाड़ियां डायवर्ट

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

मुंबई के वर्धा जिले में मलखेड और तिमातला स्टेशन के बीच मालगाड़ी के 20 डिब्बे पटरी से उतर गए। यह हादसा रविवार रात 11.20 बजे मुंबई-नागपुर रूट पर हुआ। हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे की टीम मौके पर पहुंची और मरम्मत कार्य इस समय भी जारी है। इस कारण इस मार्ग पर चलने वाली कई ट्रेनों को निरस्त किया गया है या उनके रास्ते बदले गए हैं। मध्य रेलवे (Central Railway) के अनुसार यह घटना 23 अक्तूबर की रात 11.30 बजे हुई। मध्य रेलवे ने इस बारे में अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 0712-2544848 जारी किया है।

जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र के नागपुर में वर्धा-बडनेरा सेक्शन पर मालखेड और तिमतला स्टेशनों के बीच कोयले से लदी मालगाड़ी के 20 डिब्बे पटरी से उतर गए। उधर, कर्नाटक के विजयवाड़ा के जुम्नल-मुलवाड़ रेल खंड में मालगाड़ी के सात डिब्बे बेपटरी हो गए। दोनों राज्यों के इन खंडों से गुजरने वाली कई ट्रेनों को निरस्त किया गया है।

उधर, कर्नाटक के जुम्नल-मुलवाड़ रेल खंड की गडग-होतगी लाइन पर बीती रात 12.42 बजे एक मालगाड़ी के 7 कोच पटरी से उतर गए। इस कारण कई ट्रेनों को निरस्त या आंशिक रूप से निरस्त किया गया है। दक्षिण पश्चिमी रेलवे ने बताया कि ट्रेनों की आवाजाही बहाल करने का काम तेजी से जारी है। पढ़िए पूरी खबर

मध्य रेलवे (Central Railway) के अनुसार नागपुर में वर्धा-बडनेरा सेक्शन पर यह घटना 23 अक्तूबर की रात 11.30 बजे हुई। मध्य रेलवे ने इस बारे में अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर  0712-2544848 जारी किया है।

मध्य रेलवे (Central Railway) के मुख्य प्रवक्ता शिवाजी सुतार ने सोमवार सुबह बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। इस हादसे के बाद मध्य रेलवे ने 12 गाड़ियां रद्द कर दी हैं और 44 गाड़ियों को डायवर्ट कर उनका रूट चेंज किया गया है। शिवाजी सुतार ने आम नागरिकों को रेलवे के साथ सहयोग करने की अपील भी की है।

जानकारी के अनुसार मुंबई-नागपुर रूट पर हादसाग्रस्त मालगाड़ी कोयला लेकर जा रही थी। अचानक मलखेड और तिमातला स्टेशन के बीच 20 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे की खबर मिलते ही रेलवे की मरम्मत टीम सहित वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त डिब्बों को हटाने का काम शुरू कर दिया है। मौके पर रेलवे पटरी भी क्षतिग्रस्त हो गई है, इसलिए यहां मरम्मत काम तीव्र गति से जारी है। हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका है।

जरूर पढ़ें

DMCH गए थे दवा लेने, 14 दिन बाद Darbhanga-Muzaffarpur NH-27 पर झाड़ी के पीछे मिला सिंहवाड़ा के 59 वर्षीय मिश्री यादव का शव

सिंहवाड़ा। दरभंगा-मुजफ्फरपुर एनएच-27 के शोभन चौक के पास, एक बंद दुकान के परिसर में...

Darbhanga के बिरौल अनुमंडल में ‘उपद्रवियों पर शिकंजा’, SDM शशांक राज का सख्त फरमान: ‘गड़बड़ी या दबाव बर्दाश्त नहीं, इनको मिला — नोटिस, जानिए

आरती शंकर, बिरौल। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव-2025 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष संपन्न कराने के...

Darbhanga के लहेरियासराय में ललिया देवी का नेटवर्क ब्रेक, पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी — 57 लीटर बियर और 77 लीटर फ्रूटी शराब seize

प्रभाष रंजन, दरभंगा। लहेरियासराय थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सैदनगर मोहल्ले...

Darbhanga Police का ‘नशे पर प्रहार’, नशीली कफ सिरप का बड़ा जखीरा जब्त, 3 गिरफ्तार

प्रभाष रंजन, दरभंगा। कोतवाली थाना की पुलिस ने एसएसपी जगुनाथ रड्डी जलरड्डी के निर्देश...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें