back to top
17 जून, 2024
spot_img

Salman Khan Firing Case| सलमान खान के घर फायरिंग में हथियार सप्लाई करने वाला अनुज थापन ने की Police Custody “Lockup”में खुदकुशी

spot_img
Advertisement
Advertisement

Salman Khan Firing Case| सलमान खान के घर फायरिंग का हथियार सप्लायर अनुज थापन ने police custody “lockup” में खुदकुशी कर ली है। फिल्म अभिनेता सलमान खान के आवास बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के सामने हवाई फायरिंग करने के लिए हथियार देने का अनुज थापन (Anuj Thapan) आरोपी है। आज पुलिस कस्टडी में उसने फांसी पर झूलकर सुसाइड करते हुए लॉकअप में अपनी जान दे दी। जहां, खुदकुशी की कोशिश के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया था, जहां उसकी मौत हो गई है।

Salman Khan Firing Case| हवालात के टॉयलेट में बेडशीट से फांसी लगा ली

जानकारी के अनुसार,सलमान खान के घर पर गोलीबारी मामले में वह बड़ा आरोपी थी। आरोपी ने हवालात के टॉयलेट में बेडशीट से फांसी लगा ली। इसके बाद उसे सरकारी जीटी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया गया। मुंबई पुलिस ने बताया कि अनुज थापन (Anuj Thapan) को 26 अप्रैल को पंजाब से गिरफ्तार किया गया था। उसने जेल के अंदर आत्महत्या करने की कोशिश की। अनुज की हालत गंभीर थी और अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Salman Khan Firing Case| यह पता लगाने की कोशिश हो रही,आखिर थापन ने हिरासत में आत्महत्या का प्रयास क्यों किया?

मुंबई पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि थापन ने हिरासत में रहते हुए आत्महत्या का प्रयास क्यों किया? साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि उन्हें उचित सुरक्षा दी गई थी या नहीं। अनुज थापन (32) पर आरोप था कि उन्होंने विक्की गुप्ता (24) और सागर पाल (21) नाम के दो लोगों को हथियार दिए थे, जिन्हें 15 अप्रैल को गुजरात से गिरफ्तार किया गया था। थापन को एक अन्य संदिग्ध सोनू सुभाष चंदर (37) के साथ 25 अप्रैल को पंजाब से गिरफ्तार किया गया था।

Salman Khan Firing Case| ये हमला “पूर्वनियोजित” था और लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से करवाया गया था।

पुलिस का मानना है कि ये हमला “पूर्वनियोजित” था और लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से करवाया गया था। सीसीटीवी फुटेज में भी एक संदिग्ध को सलमान खान के घर की तरफ गोली चलाते हुए देखा गया था। जांच में पता चला है कि सभी आरोपियों को लॉरेंस बिश्नोई ने ही सलमान खान पर गोली चलाने के लिए सुपारी दी थी। जहां,14 अप्रैल की सुबह सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी आवास के बाहर दो मोटरसाइकिल सवारों ने पांच गोलियां चलाई थीं। इनमें से एक गोली अभिनेता के घर की बालकनी से जा टकराई थी।

Salman Khan Firing Case| अनुज और सोनू पर सलमान के घर फायरिंग करने के लिए  हथियार सप्लाई करने का आरोप

पुलिस के अनुसार अनुज थापन और सोनू सुभाष चंदर पर सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने के लिए 15 मार्च को हथियार सप्लाई करने का आरोप है। इन दोनों को मुंबई पुलिस ने पंजाब से गिरफ्तार करके मुंबई पुलिस मुख्यालय में स्थित क्राइम ब्रांच के लॉकअप में रखा गया। इसी लॉकअप में मंगलवार को देर रात अनुज थापन ने फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया था। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया था, जहां उसकी मौत हो गई है।

Salman Khan Firing Case| अनुज थापन ट्रक पर हेल्पर का काम करता था,

अब तक की छानबीन में पता चला है कि अनुज थापन ट्रक पर हेल्पर का काम करता था, जबकि सुभाष खेती का काम करता था। अनुज पर पहले से अपराध दर्ज हैं और लॉरेंस विश्नोई गैंग से जुड़ा बताया जा रहा है। मुंबई पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या लॉरेंस बिश्नोई गिरोह को भारत के बाहर सक्रिय देश विरोधी तत्वों से धन अथवा हथियार के रूप में किसी प्रकार की मदद तो नहीं मिली थी।

Salman Khan Firing Case| हथियार गुजरात की नदी से बरामद कर लिया है।

दरअसल, मुंबई के बांद्रा इलाके में गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर 14 अप्रैल की सुबह दो लोगों ने गोलियां चलाई थीं। इस मामले में पुलिस ने फायरिंग करने वाले विक्की गुप्ता और सागर पाल को गुजरात से गिरफ्तार करके फायरिंग के लिए प्रयुक्त हथियार गुजरात की नदी से बरामद कर लिया है।

जरूर पढ़ें

Darbhanga से Saharsa तक नया हाइवे! NH-SH तक सभी Projects होंगे अब Fast Track पर – ₹2500 करोड़ के New HighWay Project से Darbhanga...

दरभंगा को जल्द मिलेंगे 6 बड़े फोरलेन! दरभंगा से सहरसा तक नया हाइवे! NH...

हर दिन 2 मापी और सुबह 7 बजे से कैंप – Darbhanga में किसानों के लिए प्रशासन का नया प्लान, अब लटकेंगे नहीं, 7...

दरभंगा DM का बड़ा ऐलान: लापरवाह कर्मियों पर होगी सख्त कार्रवाई, किसान निबंधन होगा...

बच्चों के लिए थी अहम बैठक, लेकिन बेनीपुर में नेता नदारद! कार्यक्रम 3 महीने टला

बेनीपुर में बाल संरक्षण समिति की बैठक बगैर कोरम के स्थगित, जनप्रतिनिधि रहे नदारद!...

Darbhanga के बेनीपुर में धान और CMR में बड़ा गड़बड़झाला! SDM की जांच में सामने आया बड़ा फर्क

बेनीपुर राइस मिल पर जब पहुंचे SDM! धान और CMR में बड़ा गड़बड़झाला उजागर।...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें