back to top
1 सितम्बर, 2024
spot_img

“मम्मी उठो ना…”, Darbhanga के सिंहवाड़ा में पंखे से लटका मिला शव – पति पर ‘ शक ‘, जल्द सामने आएगा सच?

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

सिंहवाड़ा, दरभंगा | नगर पंचायत भरवाड़ा क्षेत्र में बुधवार दोपहर बाद एक विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। मृतका की पहचान रविशंकर साह की 25 वर्षीय पत्नी ललिता देवी के रूप में हुई है, जिनका मायका सीतामढ़ी जिले के नानपुर थाना क्षेत्र के पतनूक्का गांव में है।

पंखे से झूलती मिली लाश, घर में मचा कोहराम

घटनास्थल पर मौजूद सूत्रों के अनुसार, दोपहर के समय किसी पड़ोसी ने जब महिला के घर प्रवेश किया तो ललिता देवी का शव पंखे से लटकता मिला। उसने तुरंत महिला को नीचे उतारा लेकिन घबराकर शव को पलंग पर छोड़कर भाग गया।

दो मासूम बच्चियों को रोते देख भावुक हुए ग्रामीण

  • मृतका की डेढ़ साल की बेटी नंदिनी और छह माह की एक अन्य बच्ची मां की मौत से बेखबर बिलखती रहीं।

  • दोनों बच्चियों को पड़ोसी महिलाएं अपने पास ले गईं और उन्हें संभालने की कोशिश की।

पुलिस और FSL टीम पहुंची मौके पर, जांच जारी

घटना की सूचना मिलते ही सिंहवाड़ा थाना पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची। साथ ही फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने कहा:
“शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया जारी है। मृतका के माता-पिता के बयान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।”

पति और परिवार पर सवाल, मायके पक्ष के आने का इंतजार

  • पति रविशंकर साह और पिता सुरेश साह, दोनों अनाज का छोटा कारोबार करते हैं और अलग-अलग रहते हैं।

  • घटना के बाद आसपास के घरों में ताले लटकने लगे।

  • मृतका के मामा पप्पू साह, सनहपुर से मौके पर पहुंचे हैं, जबकि माता-पिता के पहुंचने का इंतजार है।

जरूर पढ़ें

दरभंगा में 27.97 लाख मतदाता सूची अपलोड –फर्जी नाम मतदाता सूची से हटेंगे!

दरभंगा में 27.97 लाख मतदाता सूची अपलोड – विशेष प्रेक्षक बोलीं: कोई नागरिक छूटना...

Darbhanga में बड़ी वारदात! 50 लाख के जेवर चोरी, ग्रामीणों में उबाल, कई थानों की पुलिस पहुंची – एक महीने में 1 करोड़ की...

दरभंगा में बड़ी वारदात! एक महीने में 1 करोड़ की सोना-चांदी चोरी, पुलिस पर...

महिलाओं, बच्चों और वृद्धजनों के अधिकारों पर बेनीपुर में विधिक जागरूकता

बेनीपुर में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शिव गोपाल मिश्र के निर्देश पर एवं...

Darbhanga Navodaya के छात्र जतिन की मां बोली-मेरे बेटे की हत्या हुई? जांच रिपोर्ट से ग्रामीण-परिजन असंतुष्ट-कहा-CBI जांच हो या जाएंगें HIGH COURT!

केवटी नवोदय विद्यालय छात्र 12 वर्षीय जतिन की संदिग्ध मौत का मामला! परिवार बोला...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें