back to top
16 मार्च, 2024
spot_img

देवघर श्रावणी मेले में इसबार उमड़ेगा शिवभक्तों का रेला, PM MODI देवघर एयरपोर्ट के उद्घाटन के साथ देंगे मेले को बड़ा उड़ान

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

देवघर स्थित बाबा वैद्यनाथ धाम के दरबार में इस वर्ष एक बार फिर भक्तों की भीड़ उमड़ेगी। इस बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी देवघर पहुंच रहे हैं। वे भी बाबा के दरबार में हाजिरी लगाएंगे। ऐसे में इस वर्ष लगने वाला श्रावणी मेला बेहद खास हो गया है। यही वजह है कि पहली बार बाबा बैद्यनाथ धाम में सुरक्षा के व्यापक और पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।

कोरोना के कारण पिछले दो साल से देवघर के बाबा वैद्यनाथ धाम में श्रावणी मेले का आयोजन नहीं हो सका। इस बार श्रावणी मेला 14 जुलाई से 12 अगस्त तक चलेगा। इससे पूर्व 12 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी देवघर एयरपोर्ट के उद्घाटन समेत अन्य कई योजनाओं के शिलान्यास के लिए देवघर पहुंच रहे हैं। इस दौरान वे बाबा के दरबार में विधिवत पूजन-अर्चन भी करेंगे।

प्रधानमंत्री के आने से इस बार का मेला भी खास हो गया है। विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले के दौरान विधि व्यवस्था कायम रखने के लिए 13,717 पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। जिला बल के अलावा जैप तीन, जैप पांच, जैप छह, जैप सात और एसआईआरबी एक की नौ इको कंपनियां भी तैनात की गयी है। इसमें 39 एसआई, 624 जवानों की प्रतिनियुक्ति की गयी है।

देवघर श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं और तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे की ओर से मेला अवधि के दौरान गोरखपुर-देवघर-गोरखपुर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी। यह ट्रेन गोरखपुर-देवघर के बीच प्रतिदिन चलेगी। गया और जसीडीह के बीच श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन भी चलायी जाएगी। रेलवे की कोशिश है कि कोरोना के कारण दो साल बाद लग रहे श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं को बाबा का दर्शन करने में परेशानी नहीं हो।

देवघर श्रावणी मेले को लेकर तैयारियां तेज कर दी गयी हैं। श्रद्धालुओं को यहां पहुंचने में किसी तरह की परेशानी नहीं हो। इसके लिए भारतीय रेलवे ने भी कदम बढ़ाए हैं। रेलवे की ओर से कई स्पेशल ट्रेनें चलायी जा रही हैं, ताकि श्रद्धालुओं को भीड़ में ट्रेन में सफर नहीं करना पड़े। इसके लिए ट्रेनों के फेरे बढ़ाए जा रहे हैं।

रेलवे के अनुसार 05028 गोरखपुर-देवघर स्पेशल ट्रेन 12 जुलाई से 12 अगस्त तक प्रतिदिन (कुल 32 फेरा) रात आठ बजे गोरखपुर से खुलेगी और अगले दिन 12:40 बजे देवघर पहुंचेगी. वहीं 05027 देवघर-गोरखपुर स्पेशल 13 जुलाई से 13 अगस्त तक प्रतिदिन (कुल 32 फेरा) शाम 07:45 बजे देवघर से खुलेगी और अगले दिन 11:20 बजे गोरखपुर पहुंचेगीगया और जसीडीह के बीच श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलायी जाएगी। 03654-03653 गया-जसीडीह-गया के लिए यह ट्रेन गया से 15 जुलाई से 12 अगस्त तक शुक्रवार, शनिवार, रविवार, मंगलवार व बुधवार को सुबह 5.45 में खुलेगी और जसीडीह 20.55 बजे पहुंचेगी। जसीडीह से यह ट्रेन शाम 5.50 में शनिवार, रविवार, सोमवार, बुधवार को खुलेगी और गया 7.45 में पहुंचेगी।

बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में शीघ्र दर्शन को लेकर कूपन लेना पड़ता है। कूपन लेने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष गेट है, जिससे मंदिर परिसर में प्रवेश करने की व्यवस्था है। लेकिन प्रवेश द्वार पर मॉनिटरिंग सिस्टम ठीक नहीं होने से अफरा-तफरी का माहौल बन जा रहा था। इस समस्या के स्थाई निदान को लेकर मेट्रो स्टेशन की तर्ज पर इलेक्ट्रॉनिक गेट लगाए जा रहे हैं, ताकि शीघ्र दर्शनम कूपन लिए श्रद्धालु आसानी से मंदिर परिसर में प्रवेश कर बाबा भोले नाथ का दर्शन कर सकेंशीघ्र दर्शनम प्रवेश द्वार पर 10 इलेक्ट्रॉनिक गेट लगाए जा रहे हैं।

इस इलेक्ट्रॉनिक गेट से एक श्रद्धालु 7-9 सेकेंड में गुजर सकेंगे। श्रावणी मेला शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं। श्रावणी मेले की तैयारी में देवघर जिला प्रशासन दिन-रात जुटा है, ताकि बाबा बैद्यनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा ना हो।

देवघर में इन लोगों की प्रतिनियुक्ति 19 अगस्त तक के लिए की गयी है। देवघर में प्रतिनियुक्ति पर तैनात जवान तीन पालियों में 24 घंटे मुस्तैद रहेंगे। मेले में 21 ओपी बनाया गया है, जबकि 11 यातायात ओपी में 141 ट्रैफिक पोस्ट बनाया गया है। मेले में क्यूआरटी टीम का बाइक दस्ता भी सक्रिय रहेगा।

इस वर्ष देवघर सावन मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। ऐसे में यहां सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन गंभीर है। देवघर पुलिस प्रशासन द्वारा इसे देखते मेले और मंदिर परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। पूरे मंदिर परिसर पर नजर रखने के लिए पहली बार इंटीग्रेटेड मेला कंट्रोल सेंटर बनाया गया है। यहां से शहर पर नजर रखी जाएगी।

राज्य सरकार ने श्रावणी मेला 2022 में विधि-व्यवस्था संभालने, भीड़ व अपराध नियंत्रण के लिए 23 कार्यपालक दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति देवघर जिला में किया है। इस संबंध में कार्मिक विभाग ने शनिवार को सूचना जारी कर दिया है। सभी नियंत्रक पदाधिकारियों को उपायुक्त देवघर के कार्यालय में योगदान करने का निर्देश दिया गया है। 15 अगस्त तक सारे अधिकारी देवघर में प्रतिनियुक्त रहेंगे। इसके बाद ही सारे अधिकारियों को विरमित किया जायेगा।

कौन कहां हैं पदस्थापित

सुदीप्त राज-गुमला,प्रणव ऋतुराज-गुमला, अमित कुमार-सिमडेगा, पंकज कुमार भगत-सिमडेगा सदर, पवन कुमार-लोहरदगा, सुमित प्रकाश-पूर्वी सिंहभूम, कुमार हर्ष-प.सिंहभूम, ललित कुमार भगत-प.सिंहभूम, अभय कुमार द्विवेदी-सरायकेला-खरसावां, नवीण भूषण कुल्लू-हजारीबाग, ओमप्रकाश बड़ाईक-कोडरमा, विजय कुमार महतो-चतरा, ईश्वर दयाल महतो-चतरा, कुमार कनिष्क-बोकारो, सुदीप एक्का-बोकारो, सत्येंद्र नारायण पासवान-बेरमो, चंद्रशेखर कुणाल-पलामू, कपिल देव ठाकुर-पलामू, विक्रम आनंद-पलामू, श्रेयांस-लातेहार, अजय कच्छप-लातेहार, विकास कुमार-गढ़वा, प्रमोद आनंद-साहेबगंज, अशोक कुमार भारती-गढ़वा सदर।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें