

Bihar News: विशेष निगरानी इकाई ने शुक्रवार को समस्तीपुर के सब रजिस्ट्रार मणि रंजन के पटना, समस्तीपुर और मुतफ्फरपुर में तीन ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की।
आय से अधिक संपत्ति मामले में हुई छापेमारी के दौरान 73.5 लाख कैश, 20 लाख रुपये से अधिक के जवरात, करोड़ों की जमीन और लाखों रुपये के निवेश के कागजात बरामद किये गये।
अब तक की जांच में 1.62 करोड़ से ज्यादा की अवैध संपत्ति का पता चला है, जिसके आधार पर उन पर एसवीयू में डीए के साथ ही भ्रष्टाचार से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। जांच पूरी होने के बाद उनके खिलाफ डीए का आंकड़ा दोगुना तक भी पहुंच सकता है।
समस्तीपुर में तैनात सब रजिस्ट्रार मणि रंजन के तीन ठिकानों पर कल विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू) ने छापा मारा था। इस छापामारी में 60 लाख रुपए बरामद हुए। एसयूवी का कहना है कि मणि रंजन ने नाजायज ढंग से काफी संपत्ति अर्जित की है। वेतन और अन्य ज्ञात स्रोतों से 1 करोड़ 62 लाख 36 हजार 962 रुपये आय से अधिक की संपत्ति अर्जित करने की प्राथमिकी के बाद छापेमारी की गई।
एसवीयू ने मणि रंजन के अगमकुआं के बजरंगपुरी मोहल्ले स्थित पाटलिग्राम अपार्टमेंट के फ्लैट, मुजफ्फरपुर के पैगंबरपुर स्थित कोल्हू चौक के ऊषा निकेतन मकान और समस्तीपुर के टाउन थाना के मगरडाही रोड स्थित तुलसी कुंज के घर की तलाशी ली। तीनों जगहों से करीब 60 लाख नगद मिले।
इसके अलावा 32 लाख रुपये के एक फ्लैट का दस्तावेज, पत्नी के नाम 5.5 लाख का प्लॉट, 1.5 करोड़ का ढाई कट्ठा जमीन, ससुर के नाम पर फ्लैट पटना में खरीदे गए हैं। मणि रंजन मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा में करोड़ों की लागत से शानदार बिनायक होटल भी बनवा रहे हैं। 21 कमरों के इस होटल का निर्माण साल 2019 से हो रहा है जिसका काम अंतिम चरण में है। स्कॉर्पियो और होंडा एमेज समेत 4 गाड़ियां भी मिली हैं।
मुजफ्फरपुर में 21 कमरों के होटल, दुकानों का भी चला पता
मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाने के कोल्हुआ चौक के पास पंचवटी मोहल्ले में ऊषा निकेतन नामक आवास से 12 लाख कैस के अलावा जमीन के दस्तावेज मिले। मुजफ्फरपुर के ही ब्रह्मपुर में कोरोड़ों रुपये से 21 कमरों के होटन विनायक का निर्माण वर्ष 2019 से चल रहा है, जो फाइनल चरण में है। य्हा के पारस मॉल में 22 लाख से ज्यादा मूल्य की तीन दुकानें मिली हैं।




 
