गया जिला में विष्णुपद थाना क्षेत्र के दंडी बाग मोहल्ले में हथियार के बल पर अपराधियों ने बैंक मैनेजर के घर में परिजनों के साथ मारपीट करने के साथ-साथ एक लाख रुपये नकद और जेवरात लूट कर फरार हो गए।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
पीड़ित परिजनों ने लूट की घटना में शामिल एक अपराधी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है। पीड़ित अजय कुमार केनरा बैंक में मैनेजर के पद पर तैनात हैं, जो गया शहर के दंडी बाग मोहल्ले के रहने वाले हैं।
घटना के संबंध में अजय कुमार ने बताया कि मंगलवार की रात करीब दो बजे के आसपास बच्चों के कमरे से रोने की आवाज आई। उन्होंने पत्नी को देखने के लिए भेजा। इतने में पत्नी के भी रोने की आवाज आने लगी। जब वो बच्चों के कमरे में गए तो देखा कि तीन की संख्या में रहे लुटेरे पत्नी व बच्चों के साथ मारपीट कर रहे हैं। लुटेरों ने सभी को गन पॉइंट पर ले रखा था।
अजय का कहना है कि उन्होंने विरोध करते हुए और लुटेरों से भिड़ गए। लुटेरों ने उन्हे लक्ष्य कर फायरिंग की। लेकिन मिस फायर हो गया। हो-हल्ला सुनकर आसपास के पड़ोसी इकट्ठे हो गए। आसपास के लोगों को आता देख, दो लुटेरे भाग खड़े हुए। जबकि एक लुटेरे को पकड़कर उन्होंने पुलिस के हवाले कर दिया है।
इस संबंध में पीड़ित बैंक मैनेजर की पत्नी रिंकू कुमारी ने कहा कि तीन की संख्या में रहे अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। अपराधियों ने बच्चों और उनके साथ मारपीट की है।रिंकू देवी के अनुसार एक लाख नगदी सहित सोने-चांदी के जेवरातों की लूट हुई है।