इस प्रशिक्षण में गन्तव्य देश के प्रचलित व्यवहार, प्रवासन नियम इत्यादि की समुचित जानकारी दी जाती है। विदेश मंत्रालय के मार्गदर्शन में अब तक 1680 लोगों को यह प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
वर्तमान में दरभंगा पटना, मुजफ्फरपुर तथा गया के नियोजनालयों में यह प्रशिक्षण प्रदान करने की सुविधा उपलब्ध है। मंत्री ने बताया कि जिला नियोजनालय, बेतिया में भी यह सुविधा शीघ्र प्रारंभ होने वाली है।
इसके अतिरिक्त राज्य के 18 अन्य जिलों-सिवान, गोपालगंज, मधुबनी, सुपौल, भागलपुर, बांका, रोहतास, मुंगेर, बक्सर, नालंदा, किशनगंज, सीतामढ़ी, पूर्णिया, कटिहार, मोतिहारी, बेगूसराय, नवादा तथा भभुआ (कैमूर) में यह प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने के लिए अनुमति के लिए विदेश मंत्रालय, भारत सरकार से अनुरोध किया गया है।
उन्होंने बताया कि बिहार राज्य समुद्रपार नियोजन ब्यूरो को विदेश मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से रिक्रुटिंग एजेंट का लाइसेंस प्रदान किया गया है। फलतः निकट भविष्य में विदेश जाने के इच्छुक आवेदकों को समुद्रपार नियोजन ब्यूरो की ओर से रोजगार के अवसर उपलब्ध कराया जाएगा।
रोजगार के लिए विदेश जाने के इच्छुक आवेदक अपना निबंधन संबंधित जिले के नियोजनालय में करा सकते हैं। निकट भविष्य में रिक्ति आने पर उन्हें सूचित किए जाने का प्रावधान है।