back to top
24 जुलाई, 2024
spot_img

देवघर उड़ेगा…एयरपोर्ट रनवे से सीधा होगा बाबा मंदिर के पंचशूल का दर्शन, आज से 5 शहरों के लिए उड़ान

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

वित्र श्रावण मास गुरुवार से शुरू हो रहा है। इस पावन मौके से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शिवभक्तों को विशेष सौगात देंगे। बाबा नगरी देवघर प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी के लिए पलक-पांवड़े बिछाकर तैयार हैं। प्रधानमंत्री आज दोपहर करीब 12ः45 देवघर पहुंचेंगे। यहां से वह झारखंड के लिए 16,835 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देंगे।

इसके साथ ही बहुप्रतीक्षित देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। वह बाबा बैजनाथ के मंदिर भी जाएंगे और गर्भ गृह में पूजा-अर्चना करेंगे। झारखंड सरकार ने प्रधानमंत्री की स्वागत के लिए जोरदार तैयारी की है। स्थानीय लोग भी प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए बेताब हैं। प्रधानमंत्री आज बाबा नगरी में करीब सवा तीन घंटे बिताने के बाद पटना भी जाएंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के देवघर पहुंचने से पहले से ही देवघर एयरपोर्ट गुलजार हो गया है। मंगलवार को एयरपोर्ट पर पहले यात्री विमान की लैंडिंग हुई। कोलकाता से देवघर के लिए इंडिगो एयरलाइंस ने सेवा शुरू कर दी है। पहली उड़ान में 40 से अधिक यात्रियों को लेकर विमान कोलकाता से देवघर पहुंचा। इसमें केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाडंगी सहित कई नामी गिरामी पैसेंजर भी थे। एयरपोर्ट पर जिला प्रशासन और एयरपोर्ट के अधिकारियों ने सभी यात्रियों का स्वागत किया। अपने यात्रा अनुभवों पर कुणाल और दूसरे यात्रियों ने खुशी जतायी।

जानकारी के अनुसार, झारखंड का देवघर जिला आज एक साथ कई योजनाओं का साक्षी बनेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एयरपोर्ट, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के 250 बेड वाले हॉस्पिटल एवं एकेडमिक बिल्डिंग और धार्मिक पर्यटकों-श्रद्धालुओं के लिए बनाए गए विशाल आध्यात्मिक भवन का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा वे देवघर और आसपास के जिलों में विकास की लगभग एक दर्जन योजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। प्रधानमंत्री देवघर स्थित बाबा बैजनाथ मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना भी करेंगे।

प्रधानमंत्री का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

01:00 बजे : प्रधानमंत्री मोदी मंच पर आयेंगे। सांसद डॉ. निशिकांत दुबे के स्वागत भाषण के बाद केंद्रीयमंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का संबोधन होगा।

01:14 बजे : देवघर-कोलकाता फ्लाइट को हरी झंडी दिखाएंगे।
01: 28 बजे : प्रधानमंत्री का संबोधन।
01:45 बजे : एयरपोर्ट से मंदिर के लिए चलेंगे।
02:20 बजे : मंदिर पहुंचेंगे।
02: 45 बजे : मंदिर में सीएम सौंपेंगे मोमेंटो।
03:00 बजे : देवघर कॉलेज मैदान पर बने मंच पर पहुंचेंगे।
04:00 बजे : एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान। वहां से पटना रवाना होंगे।

यह हैं विकास योजनाएं

-गोविंदपुर-चास-वेस्ट बंगाल बॉर्डर फोरलेन सड़क (1,144 करोड़)
-बाबा बैद्यनाथ धाम का विकास 39.0 (1,144 करोड़)
-गोरहर से खैराटुंडा सिक्स लेन सड़क (1790.3 करोड़)
-खैराटुंडा से बरवाअड्डा सिक्स लेन सड़क (1,332.8 करोड़)
-रांची-चौका फोरलेन सड़क (519 करोड़)
-चौका-शहरबेड़ा फोरलेन सड़क (284.7 करोड़)
-बरही में नया एलपीजी प्लांट (161.5करोड़)
-एम्स देवघर (1103करोड़ रुपये)
-बोकारो-अंगुल-जगदीशपुरहल्दिया पाइपलाइन (2,500करोड़)

पांच शहरों के लिए मिलेगी फ्लाइट
एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद देवघर से कोलकाता, दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और बेंगलुरु के लिए फ्लाइट की सुविधा मिलेगी। टिकटों की बुकिंग शुरू हो चुकी है। 14 जुलाई से तय समय पर फ्लाइट्स के आवागमन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

रनवे से बाबा मंदिर के पंचशूल का होगा दर्शन

टर्मिनल बिल्डिंग को इको फ्रेंडली बनाया गया है। इस टर्मिनल बिल्डिंग को बाबा मंदिर का रूप दिया गया है। इस एयरपोर्ट के रनवे से यात्रियों को बाबा मंदिर के पंचशूल के दर्शन होंगे। इस एयरपोर्ट की लंबाई 2500 मीटर है। इस हवाई अड्डे में अंतरराष्ट्रीय स्तर के एयर बस 320 सीरीज और बोइंग विमान परिचालन की क्षमता है। इस एयरपोर्ट में 4000 वर्गमीटर में टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण हुआ है। इस टर्मिनल में 180 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था की गई है। रनवे 45 मीटर चौड़ा है।

देवघर एयरपोर्ट से फ्लाइट शेड्यूल

12 जुलाई को इनॉग्रेशन फ्रीक्वेंसी की वजह से फ्लाइट का समय पहले ही तय किया जा चुका है। इसके तहत शाम 4:35 बजे देवघर एयरपोर्ट से फ्लाइट उड़ान भरेगी और 5:50 बजे कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचेगी। यह फ्रीक्वेंसी सिर्फ 12 जुलाई को ही लागू होगी। इसके बाद 14 जुलाई से कोलकाता एयरपोर्ट से इंडिगो की फ्लाइट नंबर (7939) दोपहर 2:55 बजे उड़ान भरेगी और शाम 4:15 बजे देवघर एयरपोर्ट पहुंचेगी। फ्लाइट नंबर (7946) शाम 4:35 बजे देवघर एयरपोर्ट से उड़ान भरेगी और शाम 5:50 बजे कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचेगी। यह फ्लाइट देवघर टू कोलकाता मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को चलेगी।

देवघर एयरपोर्ट की खासियत
– पांच साल में बनकर तैयार।
– 653.75 एकड़ में फैला है।
– लागत 401.34 करोड़ रुपये।
– 2500 मीटर लंबाई।
– रनवे की चौड़ाई 45 मीटर।
– 4000 वर्ग मीटर में फैली है टर्मिनल बिल्डिंग।
– टर्मिनल बिल्डिंग में 180 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था।
– रनवे से बाबा मंदिर के पंचशूल के दर्शन होंगे।
– टर्मिनल बिल्डिंग इको फ्रेंडली।
– टर्मिनल बिल्डिंग को बाबा मंदिर का लुक दिया गया है।

जरूर पढ़ें

Darbhanga SSP Jagunatharaddi Jalaraddi in Action! पहुंचे मब्बी थाना, FIR और लंबित केसों की ली क्लास

दरभंगा | वरीय पुलिस अधीक्षक (Senior Superintendent of Police - SSP), दरभंगा, ने मब्बी...

NAVODAYA VIDYALAYA DARBHANGA में 8वीं के छात्र की मौत पर साजिश की बू, हाउस मास्टर और पूर्व प्राचार्य पर लटकी शक़ की सुई, SIT...

दरभंगा के पचाढ़ी जवाहर नवोदय विद्यालय (Pacharhi Jawahar Navodaya Vidyalaya) में आठवीं कक्षा के...

Darbhanga के अधिवक्ताओं ने याद किए आज़ादी के 3 महानायक! तिलक, आज़ाद और लक्ष्मी सहगल…श्रद्धा-सुमन अर्पित

दरभंगा। वकालतखाना भवन, दरभंगा में बुधवार को तीन महान स्वतंत्रता सेनानियों — अमर शहीद...

Darbhanga के खेत में बिजली बनी काल – करंट से सिंहवाड़ा के किसान अर्जुन की दर्दनाक मौत, गांव में सन्नाटा

आंचल कुमारी, कमतौल, दरभंगा। ब्रह्मपुर पश्चिमी पंचायत के पौनद वार्ड संख्या 12 में बुधवार...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें