back to top
3 जुलाई, 2024
spot_img

LPG Cylinder Prices Increased: महंगाई मार गई…घरेलू रसोई गैस की कीमत में 50 रुपए देने पड़ेंगे और… जानिए कमर्शियल और छोटू सिलेंडर का हाल

spot_img
Advertisement
Advertisement

मुख्य बातें
कमर्शियल गैस की कीमत 8.50 रुपये प्रति सिलेंडर घटा
-छोटू सिलेंडर की कीमत में 18 रुपये का इजाफा

हंगाई की चौतरफा मार झेल रहे लोगों को एक और झटका लगा है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस विपणन कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस की कीमत में 50 रुपये प्रति सिलेंडर (Liquified Petroleum Gas) का इजाफा किया है। इसके साथ ही 5 किलो वाले छोटू सिलेंडर के दाम में 18 रुपये का इजाफा किया गया है, लेकिन 19 किलो ग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 8.50 रुपये की कटौती की गई है। नई दरें बुधवार से लागू हो गई हैं।

जानकारी के अनुसार, घरेलू रसोई गैस के दाम में बुधवार को 50 रुपये प्रति सिलेंडर की वृद्धि की गई। मई महीने से एलपीजी की दरें तीसरी बार बढ़ाई गई हैं। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 1,053 रुपये हो गई है।

14.2 किलोग्राम का घरेलू एलपीजी (Liquified Petroleum Gas) सिलेंडर के लिए अब और रुपये खर्च करने होंगे।LPG Cylinder Prices Increased: महंगाई मार गई...घरेलू रसोई गैस की कीमत में 50 रुपए देने पड़ेंगे और... जानिए कमर्शियल और छोटू सिलेंडर का हाल तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) द्वारा दिल्ली में बुधवार, 06 जुलाई से 14.2 किलोग्राम के घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई है। अब इस बढ़ोतरी के साथ, 14.2 किलोग्राम का घरेलू एलपीजी सिलेंडर राष्ट्रीय राजधानी में 1003 रुपये के पिछले मूल्य के मुकाबले 1053 रुपये में उपलब्ध होगा।

इसके अलावा 5 किलो के घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में भी 18 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई है। अब 06 जुलाई से दिल्ली में 5 किलो के घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 387 रुपये होगी, जबकि पहले कीमत 369 रुपये थी। हालांकि, 19 किलो के वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 8.5 रुपये की कमी आई है, जो अब 2,021 रुपये की कीमत के मुकाबले 2,012.5 रुपये है।

इस बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में 14.2 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर की कीमत बढ़कर 1,053 रुपये हो गया है। वहीं, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में इसकी कीमत बढ़कर 1052 रुपये हो गई, जबकि कोलकाता में 14.2 किलो वाले घरेलू रसोई की कीमत 1079 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है। इसके अलावा चेन्नई में उपभोक्ताओं को घरेलू गैस सिलेंडर के लिए अब 1068 रुपये चुकाने होंगे।

इससे पहले घरेलू रसोई गैस की कीमत में 19 मई, 2022 को बदलाव किया गया था, जबकि कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में इस महीने दूसरी बार कटौती की गई है। दरअसल एक जुलाई, 2022 को कमर्शियल गैस की कीमत में 198 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती की गई थी। आज की कटौती के बाद राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस की कीमत घटकर 2012.50 रुपये प्रति सिलेंडर रह गई है। वहीं, मुंबई में इसकी कीमत 1972.50 रुपये प्रति सिलेंडर और कोलकाता में अब यह 2132 रुपये में मिलेगा, जबकि चेन्नई में इसका भाव 2177.50 रुपये प्रति सिलेंडर होगा।

जरूर पढ़ें

Highwa Driver Beaten in Darbhanga | अफवाह से बनीं Darbhanga की भीड़ उन्मादी, कोई रौंदा नहीं गया, अफवाह निकली झूठी, किसने फैलाई- भीड़ को...

हाईवा ड्राइवर को भीड़ ने सड़क पर बेरहमी से पीटा, अफवाह ने मचा दी...

Darbhanga में मोहर्रम जुलूस बिना लाइसेंस के नहीं! डीजे बैन, हुड़दंगियों पर रहेगी नज़र!

दरभंगा, प्रभास रंजन/देशज टाइम्स। आगामी मोहर्रम पर्व को लेकर लहेरियासराय थाना परिसर में बुधवार...

Darbhanga के बहेड़ी, बिरौल और बेनीपुर के व्यापारियों ने कहा-‘बैंक से निकलो और लुट जाओ’ – फूटा व्यापारियों का गुस्सा, बोले – कोई सुनवाई...

बिरौल-बहेड़ी में लुटेरों का आतंक! व्यापारी बोले – अब कारोबार करना जान जोखिम में...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें