आरा में डबल मर्डर की वारदात सामने आई है। मां और बेटे रघु टोला-वार्ड नंबर 34 निवासी स्व.दशरथ राय की 55 वर्षीय पत्नी सुमित्रा कुंवर और 28 वर्षीय पुत्र राम अवधेश राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना बिहार पुलिस के लिए चुनौती मानी जा रही है। भोजपुर जिले के आरा टाउन के एक घर में शनिवार की देर रात बदमाशों ने घुसकर घर में सो रहे एक मां-बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है, पुलिस भी इसे चुनौती मानकर मामले की जांच कर रही है, पुलिस हत्यारों की तलाश और घटना की वजह जानने में जुटी है। पढ़िए पूरी खबर
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
जानकारी के अनुसार, बदमाशों ने मां और बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। शनिवार देर रात की यह वारदात आरा नगर थाना क्षेत्र की मछुआ टोली की है। बताया गया है कि देर रात बदमाश घर घर में घुसकर सोए अवस्था में मां और बेटे को गोली मार दी। मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। डबल मर्डर के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई।
महिला के सिर और उसके बेटे के पेट मे कई गोलियां मारी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान सुमित्रा देवी और राम अवधेश उर्फ मुन्ना के रुप में की गई है जो रिश्ते में मां-बेटे बताए जाते हैं। डबल मर्डर की इस घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। हत्या किन कारणों से की गई है, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। मृतका के बड़े बेटे के मुताबिक सुबह 5 बजे जब वो मां और भाई के कमरे में दाखिल हुए तो उन्हें मरा हुआ पाया।
रविवार की सुबह शव बरामद किया गया। एसपी संजय कुमार सिंह और मुख्यालय डीएसपी विनोद कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और वारदात की जानकारी ली। मां-बेटे की हत्या किसने और किस कारण से की है, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है।
सुमित्रा कुंवर के सौतेले बेटे ने बताया कि हम सभी लोग घर के पिछले हिस्से में सोते हैं वहीं मां और भाई आगे वाले कमरे में सोते थे घटना कब घटी यह साफ नहीं हो सका है लेकिन कहा जा रहा है कि आवाज आई थी लेकिन घर के किनारे ही सड़क होने के कारण अक्सर आवाजें आती रहती हैं। हमें लगा कि गाड़ी का टायर फटा होगा इसीलिए कोई नहीं गया। संडे की सुबह जब उठा और बाहर आया तो देखा कि खून बह रहा है तब मामले का खुलासा हुआ। पुलिस हत्यारों की खोज में जुटी है।