रायबरेली जनपद में जहरीली शराब पीने से नौ लोगों की मौत हो गयी और कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है। घटनाक्रम की जांच के लिए आईजी रेंज लक्ष्मी सिंह भी जनपद पहुंच गई हैं।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
यह घटना जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव की है, जहां मंगलवार देर शाम कुछ लोगों ने पहाड़पुर शराब ठेके से शराब लेकर पी थी। कुछ देर में उनकी हालत बिगड़ने लगी, जिसके बाद देर रात सभी को महराजगंज के सीएचसी और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अब तक जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें पहाड़पुर गांव के निवासी सरोज (40), रामसुमेर (50), सुखरानी (45), बंटी (45) निवासी पूरे छत्ता, पंकज सिंह पुत्र अशोक निवासी पहाड़पुर, चंद्रपाल पुत्र बलाऊ पहाड़पुर, कासिम निवासी थुलवसा, बचाई पुत्र दुजई निवासी लोध्वमऊ, कल्लू पुत्र बुधई निवासी बहादुर नगर महराजगंज हैं।

जन्मदिन के समारोह में शराब पार्टी
मामला महराजगंज थाना इलाके के पहाड़पुर का है। दरअसल एक दिन पहले पहाड़पुर के रहने वाले रामधनी के यहां बच्चे का जन्मदिन समारोह था। इसी समारोह में शराब पार्टी की गई थी। शराब पीने के बाद कई लोगों की हालत बिगड़ने लगी। मंगलवार की देर शाम तक पूरे छत्ता गांव मजरे पहाड़पुर निवासी वंशीलाल पुत्र द्वारिका उम्र 60 व पहाड़पुर की रहने वाली सुखरानी पत्नी रामधनी उम्र 65 वर्ष, सरोज यादव पुत्र रामप्यारे 40 वर्ष तथा राम सुमेर पुत्र गजोधर उम्र 48 वर्ष निवासी पहाड़पुर क़ी मौत हो गई।
वहीं गांव के ही जितेंद्र उर्फ पंकज सिंह पुत्र अशोक उम्र 35 वर्ष क़ी हालत गंभीर हैं, जिनका इलाज सीएचसी महराजगंज में चल रहा। इसके अतिरिक्त कई अन्य के गंभीर होने क़ी सूचना हैं। बताया जा रहा है कि इन सभी ने शराब पी थी जिसके बाद ये मौतें हुई हैं।
करीब आधा दर्जन लोगों की हालत अभी भी खराब है। सभी को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंच गई है और जांच की जा रही है। जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार सहित कई आलाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे हैं। जिलाधिकारी ने घटना की जांच के आदेश दिये हैं। मौके पर आईजी लक्ष्मी सिंह भी पहुंचीं और घटना का जायजा लिया है।
शराब का ठेका चलाने वाला फरार
कोतवाल ने बताया कि पहाड़पुर में सड़क के किनारे एक थुलवासा नाम से सरकारी शराब का ठेका था। जिसको धीरेंद्र सिंह नाम का आदमी चलता था जो शराब बेचता था। इसी शराब के पीने से यह पूरी घटना हुई है। फिलहाल पुलिस उसकी छानबीन कर रही है। धीरेंद्र सिंह अभी फरार है।
पिछले साल भी शराब पीने से हुई थी आधा दर्जन की मौत
असल में इस इलाके में जहरीली शराब से मौत का यह दूसरा बड़ा मामला है। पांच साल पहले जिले के बछरावां में करीब पांच साल पहले जहरीली शराब पीने से आधा दर्जन लोगों की मौत हुई थी। ये मामले सुर्खियों में रहा था। फिलहाल इस घटना को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि पुलिसकर्मियों अपनी जिम्मेदारी को नहीं निभा पा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि इस मामले में एक महिला समेत चार लोगों के मरने की सूचना है और कुछ लोगों की स्थिति खराब है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।