गोपालगंज, देशज टाइम्स। बिहार में पत्रकारों पर शामत आ गई है। लगातार पत्रकारों पर हमले हो रहे हैं। बुधवार को हिंदी दैनिक के पत्रकार सुरेश कुमार पर हमला हुआ है। अपराधियों ने दिन दहाड़े फायरिंग करते हुए पूरे इलाके में दहशत फैला दी। हालांकि, फायरिंग के बाद भी पत्रकार बाल-बाल बच गए।.बाद में पहुंची पुलिस ने मौका-ए-वारदात से गोली बरामद किया है। पूरे मामले की तहकीकात तेज कर दी गई है। हमलावर के मंसूबों की जानकारी अभी तक नहीं लगी है।
जानकारी के अनुसार हिंदी दैनिक के बैकुंठपुर के पत्रकार सुबह दिघवादुबौली बाजार से अपने घर मठिया जा रहे थे। एसएच 90 से थोड़ी दूर पर बैकुंठपुर थाना के दिघवाधाती के समीप पहले से घात लगाए दो अपराधियों ने उन पर फायरिंग कर दी। महज संयोग था, गोली सुरेश कुमार की बाइक में लगी।
बाइक की अगले हिस्से में गोली लगने से सुरेश बाल- बाल बच गए। अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद मौके से भाग निकले। सुरेश कुमार ने इस मामले में स्थानीय थाना में आवेदन दिया है। पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर गोली बरामद कर मामले की जांच कर रही है। घटना के कारणों का पता नही चल सका है।पुलिस के मुताबिक, सुरेश दैनिक जागरण में कार्यरत हैं।
You must be logged in to post a comment.