बगहा, देशज टाइम्स। बगहा में हुस्न हाजिर है मोहब्बत की सजा पाने को…और लोग हैं कि मानने को तैयार नहीं दिखे। नतीजा, वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के थारू आदिवासी बाहुल्य संतपुर सोहरिया में प्रेमी जोड़े की सरेआम पिटाई हुई। रस्सी से बांधकर पूरे गांव में प्रेमी युगल को घुमाया गया। हद यह, भीड़ तमाशबीन बनी रही।
मौजूद लोग वीडियो बनाने में व्यस्त रहे। रात से सुबह हो गई। खाप पंचायत का तुगलकी फरमान ना तो पुलिस ने सुनी ना ही प्रशासन की नजर पड़ी। सोती रही वाल्मीकिनगर थाना और पिटते रहे प्रेमी युगल। मामला नौरंगिया थाना क्षेत्र का है। यहां प्रेमी युगल शादी करने की बात परिजनों के सामने रखी।
युवती के परिजनों ने उसकी शादी दूसरी जगह करा दी। इस बीच युवक बीती रात अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा। दोनों को साथ देखकर परिजन भड़क गए। पूरा गांव विरोध में दोनों की जमकर पिटाई कर दी। रस्सी से बांधकर पूरे गांव में घुमाया। पुलिस पूरे मामले से इनकार कर रही है।
You must be logged in to post a comment.