सिंहवाड़ा, देशज टाइम्स। सिंहवाड़ा में अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं। लगातार यहां के प्रखंड क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं हो रही है। यहां मुंह पर कपड़ा बांध अपराधी अपनी पहचान मिटाकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला सिमरी थाना क्षेत्र की है। यहां सोमवार को बाइक लेकर अपराधी फरार हो गए।
बाइक छिनतई व चोरी की लगातार बढ़ रही घटनाओं से व्यवसायी में भय का माहौल है। सोमवार को दिन दहाड़े बस्तवाड़ा बाजार से कपड़ा व्यवसायी की दुकान पर खड़ी अपाची बाइक BR07AA1876 बदमाश लेकर फरार हो गए। स्थानीय बस्तवाड़ा के नबी अख्तर के पुत्र वली अनवर ने सिमरी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।
कहा है, अज्ञात पचीस वर्षीय युवक मुंह को रूमाल से ढके हुआ था। वह मेरी बाइक को शारदा कन्वेंट के समीप कपड़ा दुकान के सामने लेकर एनएच 57 पथ थाना चौक की ओर लेकर भागने में सफल रहा।
घटना उस समय की है जब वली अकबर अपने कपड़ा दुकान पर सोमवार की दोपहर बारह बजे आराम कर रहे थे। बाइक की हैंडिल का लॉक खुली थी। घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस हरकत में आई, लेकिन बाइक का पता नहीं चल पाया है।
You must be logged in to post a comment.