back to top
27 दिसम्बर, 2024
spot_img

T20 WC 2024 News| छोटे मियां सुभान अल्लाह… Afghanistan ने रचा इतिहास, पहुंचा T20 World Cup के Semi Final में

यही है, इसे ही कहते हैं चमत्कार। जो अक्सर क्रिकेट की बाइस गज पर करिश्माई अंदाज में दिखता रहा है। आज दिखा है। युद्ध की विभिषिका, हर जुल्म और संघर्ष से निकलकर अफगानिस्तान के क्रिकेटरों ने साबित कर दिया है, वह सर्वश्रेष्ठता की पंगत में आज क्यों अगुवा बने हैें, जहां क्रिकेट के दिग्गज भी इस उपलब्धि से हतप्रभ हैं। अफगान‍िस्तान क्रिकेट की 2010 में टी20 वर्ल्ड कप की शुरूआत और 14 साल बाद पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल। राजनीतिक अस्थिरता के बीच क्रिकेट के स्थिर भविष्य की बानगी है।

spot_img
spot_img
spot_img

T20 WC 2024 News| छोटे मियां सुभान अल्लाह… Afghanistan ने रचा इतिहास, पहुंचा T20 World Cup के Semi Final में। बड़ी खबर किंग्सटाउन से है। जहां, गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत और बारिश के बूते अफगानिस्तान ने इतिहास रचते हुए बारिश से बाधित सुपर 8 मुकाबले में बांग्लादेश को 8 रन से हराकर आईसीसी टी-20 विश्व कप के (Afghanistan reached semi-finals of T20 World Cup) सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। अफगानिस्तान की जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया विश्व कप से बाहर हो गया है।

T20 WC 2024 News|यह उसका इस फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

अफगान‍िस्तान की क्रिकेट टीम 2010 से टी20 वर्ल्ड कप खेल रही है। मगर, उसने करीब चौदह साल बाद यानि 2024 में पहली बार इतिहास दर्ज करते हुए टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई है। यह उसका इस फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। अफगानी टीम ने बांग्लादेश को हराकर सेमी-फाइनल में जगह बनाने का सारा क्रेडिट उसके कप्तान राशिद खान को जाता है। जहां,

T20 WC 2024 News| अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 115 रन बनाए

वर्षा से बाधित मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 115 रन बनाए। अफगानिस्तान की पारी खत्म होने के साथ ही बारिश शुरु हो गई।
बारिश रुकने पर मैच शुरु हुआ और दूसरे ही ओवर में फजलहक फारुकी ने तंजीद हसन (00) को आउट कर बांग्लादेश की शुरुआत खराब कर दी।

T20 WC 2024 News| बांग्लादेश को दोहरा झटका

इसके बाद नवीन उल हक ने तीसरे ओवर में 23 के कुल स्कर पर दो लगातार गेंदों पर नजमुल हसन शांतो (05) और शाकिब अल हसन (00)को आउट कर बांग्लादेश को दोहरा झटका दिया। हालांकि इसके बाद फिर से बारिश शुरु हो गई। बारिश रुकने के बाद बाग्ंलादेश ने संभलकर खेलना शुरु किया और पावरप्ले में 3 विकेट पर 46 रन बना लिए।

T20 WC 2024 News| राशिद खान ने अफगानिस्तान को दिलाई मैच में वापसी

पावरप्ले के बाद अफगानी कप्तान राशिद खान ने पहले 48 के कुल स्कोर पर सौम्य सरकार (10) और फिर 65 के कुल स्कोर पर तौहीद हृदोय (64), उसके बाद महमुदुल्लाह (06) और रिशाद हुसौन (00) को आउट कर अफगानिस्तान को मैच में वापसी दिला दी। 11 ओवर की समाप्ति पर बांग्लादेश ने 80 रन पर 7 विकेट खो दिये।
बारिश के कारण बांग्लादेश को 19 ओवर में 114 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला। जहां, मैच दोबारा शुरु होने पर गुलाबदीन नैब ने 92 के कुल स्कोर पर तंजीम हसन शाकिब को आउट कर बाग्ंलादेश को आठवां झटका दिया। हालांकि इस दौरान टिककर खेल रहे लिटन दास ने अपना अर्धशतक पूरा किया। 105 के कुल स्कोर पर नवीन उल हक ने तस्कीन अहमद (02) को बोल्ड कर बांग्लादेश को नौवां झटका दिया। इसके बाद फिर से बारिश शुरु हो गई। बारिश रुकने पर नवीन ने मुस्तफिजुर रहमान को एलबीडब्ल्यू को अफगानिस्तान को ऐतिहासिक जीत दिलाते हुए टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचा दिया। लिटन दास 49 गेंदों पर 5 चौके और 1 छक्के की बदौलत 54 रन बनाकर नाबाद रहे।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें