मई,5,2024
spot_img

सुशासन की सरकार में पुलिस का इकबाल खत्म, बदमाशों के आदेश पर खुला बंद दुकानों का ताला

spot_img
spot_img
spot_img

बेगूसराय,देशज टाइम्स। बेगूसराय में पुलिस का इकबाल पूरी तरह से खत्म हो गया है। यहां लोग पुलिस पर विश्वास करने के बदले डर के मारे अपराधियों पर विश्वास कर रहे हैं। ऐसा ही नजारा बुधवार को दिखा पावन गंगा तट सिमरिया घाट में। सोमवार की रात 10-15 की संख्या में आए बदमाशों ने अगले आदेश तक दुकान बंद रखने वरना अंजाम भुगतने की धमकी दी  थी  जिसके बाद मंगलवार को सिमरिया घाट की  दो सौ से भी अधिक दुकानें पूरी तरह से बंद रहीं ।इसके करण  यहां आने वाले हजारों लोगों को काफी जलालत झेलनी पड़ी। सूचना के बाद पहुंचे पुलिस के बड़े अधिकारियों ने दुकानदारों को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए दुकान खोलने की अपील की  थी , लेकिन डर के मारे किसी दुकानदारों ने अपनी दुकान नहीं खोली। सिमरिया घाट के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ जब चौबीसों घंटे खुली रहने वाली दुकानों में ताला लगा।

इसके बाद मंगलवार की रात अपराधी के सरगना तक यह मैसेज पहुंचाया गया कि दुकानदारों ने क्या बिगाड़ा है, जिसने गलती की है उससे निपट लीजिए। लेकिन बिहार के विभिन्न हिस्से से यहां आने वाले श्रद्धालुओं को दुकान बंद रहने के कारण काफी जलालत झेलनी पड़ रही है इस पर रहम कीजिए। इसके बाद अपराधी ने दुकान खोलने का आदेश दिया और 36 घंटे तक बंद रहने के बाद बुधवार को करीब सभी दुकानें खुल गईं। नाम नहीं छापने की शर्त पर दुकानदारों का कहना है, सिमरिया घाट पर प्रशासन नहीं अपराधी का राज चलता है। दिन में भी हथियारबंद बदमाश घूमते हैं और जब चाहे गोलीबारी कर देते हैं। अपराधियों ने जब दुकान बंद करने की धमकी दी तो हम लोगों ने दुकान बंद की। सुशासन की सरकार में पुलिस का इकबाल खत्म, बदमाशों के आदेश पर खुला बंद दुकानों का ताला

यह भी पढ़ें:  Amethi LokSabha Seat: गांधी परिवार की बेवफाई का शिकार तो नहीं हो गये किशोरी लाल शर्मा

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें