
गोपालगंज। ट्रेन में यात्रा के दौरान आप अगर किसी मुसीबत या परेशानी में हो तो तुरंत 182 पर डायल करें, जिससे समय रहते सुविधा मिल सके। आरपीएफ इंस्पेक्टर ने लोगों को ट्रेन यात्रा के दौरान नशाखुरानी गिरोह से सावधान रहने को कहा। किसी अनजान यात्री से खाने-पीने की वस्तुएं न लेने, महिला एवं दिव्यांग बोगियों में अनधिकृत यात्रा न करने और महिला यात्रियों को सुरक्षा संबंधी किसी भी परेशानी में 182 डायल करने की सलाह दी गई।
उन्होंने यात्रियों को बताया कि पायदान पर बैठकर सफर न करें और न ही चलती ट्रेन में चढ़ने-उतरने का प्रयास करे। मौके पर एसआई आनंद मोहन सहित आरपीएफ जवान उपस्थित थे।

You must be logged in to post a comment.