मई,3,2024
spot_img

बिहार में चुनाव ड्यूटी के दौरान BSF सब-इंस्पेक्टर समेत दो की मौत, दरभंगा में पड़ा दिल का दौरा

spot_img
spot_img
spot_img

पटना, देशज न्यूज।  मंगलवार को बिहार में दूसरे चरण (Bihar Second Phase Voting) के चुनाव के तहत वोटिंग के दौरान एक वोटर समेत दो लोगों की मतदान प्रक्रिया में ही मौत हो गई। पहली घटना बिहार के नालंदा (Nalanda) जिले की है जहां अस्थावां विधानसभा अंतर्गत बूथ संख्या 185 पर एक बुजुर्ग विष्णु देव पंडित  की वोट डालने के दौरान ही मौत हो गई। दूसरी घटना वैशाली जिले की है यहां भगवानपुर शहर में चुनावी ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ के एक अधिकारी की मौत हो गई।

वहीं, दरभंगा में भी मतदान के दौरान ही एक अधिकारी को दिल का दौरा पड़ा है।  घटना अली नगर विधानसभा क्षेत्र के एतवार पंचायत के 47 की है जहां चुनावी कार्य में पीठासीन पदाधिकारी क्रांति प्रकाश तैनात थे। इसी दौरान उन्हें अचानक से दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद वहां मौजूद कर्मियों ने उनके लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है। बिहार में मंगलवार को विधानसभा की 94 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर 56 वर्षीय किशोरी रमेश भाई को चुनाव ड्यूटी के लिए वैशाली जिले के मध्य विद्यालय प्रतापगढ़ के बूथ संख्या 191 पर लगाया गया था। वैशाली की एसडीपीओ राघव दयाल के मुताबिक ड्यूटी के दौरान ही सब इंस्पेक्टर की अचानक तबियत बिगड़ी को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया लेकिन उन्हें बचा नहीं सके. उन्हें इलाज के दौरान ही डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Darbhanga Sanskrit University की चाहत..., आप भी बनें संस्कृतानुरागी, दस लोगों को जोड़ें, पढ़ाएं संस्कृत

जानकारी के मुताबिक विष्णु देव पंडित सुबह में अपना वोट डालने बूथ पर पहुंचे थे, इसी दौरान ईवीएम मशीन का बटन दबाते ही उनको दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई।

 

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें