दरभंगा में बेटी पर भद्दी टिप्पणी का विरोध करना पड़ा महंगा! कपड़े फाड़े, गहना लूटा और धमकी दी। बेटी को घूरा, अश्लीलता की हदें पार कीं – टोका तो की मारपीट, कपड़े फाड़े और गले से चैन लूटी। कमतौल में शर्मनाक वारदात! बेटी को छेड़ने वाले पर केस किया तो मां को भी पीटा, धमकी और लूट की वारदात से गांव दहला। महिला को बेटी की इज्जत बचाना पड़ा भारी, FIR दर्ज@आंचल कुमारी,कमतौल-दरभंगा, देशज टाइम्स
कमतौल में महिला से मारपीट और अश्लील हरकत, सोने की चेन और पैसे भी छीने – चार आरोपियों पर FIR
दरभंगा, देशज टाइम्स | कमतौल थाना क्षेत्र के राढ़ी पूर्वी पंचायत अंतर्गत कुम्हरौली गांव में एक महिला ने चार युवकों पर गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़िता का आरोप है कि उसकी शादीशुदा पुत्री के साथ अश्लील कमेंट, मारपीट, और लूटपाट की गई।
भद्दे कमेंट से शुरू हुआ विवाद, बाद में हुई अमर्यादित हरकत
पीड़िता के अनुसार, गांव के मोहम्मद मंजर, मोहम्मद राजा सहित चार युवक उसकी पुत्री पर गंदी नजर रखते थे और बार-बार अश्लील टिप्पणियां (obscene comments) करते थे।
17 जुलाई को जब पुत्री बाड़ी में जलावन लेने गई, तो मो. मंजर जानबूझकर उसकी ओर घूमकर पेशाब करने लगा। टोके जाने पर आरोपी ने गाली-गलौज की और गांव के अन्य युवकों के साथ मिलकर बुरी तरह पीटा।
सोने की चेन और 3500 रुपये भी लूटे
मारपीट के दौरान पुत्री को जमीन पर पटक दिया गया, कपड़े फाड़े गए, और गले की सोने की चेन के साथ-साथ ब्लाउज में रखे 3500 रुपये जबरन छीन लिए गए।जब पीड़िता बेटी को बचाने पहुंची तो उसे भी पीटा गया और पुलिस में जाने पर जान से मारने की धमकी दी गई।
पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की
घटना के बाद महिला की लिखित शिकायत पर FIR दर्ज कर ली गई है और कमतौल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आरोपियों की पहचान, मोहम्मद मंजर, मोहम्मद राजा समेत दो अन्य अज्ञात युवकों के रूप में हुई है।