back to top
30 अक्टूबर, 2024
spot_img

दिनदहाड़ सीएसपी कर्मी से 5 लाख कैश की लूट, हथियार लहराते अपराधी निकल गए आराम से

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

सीवान में अपराधियों ने मंगलवार को बाइक सवार सीएसपी कर्मी से पांच लाख कैश की लूट की वारदात को अंजाम देकर सनसनी फैला दी है।

जानकारी के अनुसार,जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कदम मोड़ में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के सीएसपी संचालक से सीएसपी सेंटर से कुछ ही कदम पहले दिनदहाड़ हथियार से लैस अपराधियों ने भय दिखाकर पांच लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया है। घटना के बाद मौके से सभी अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गए हैं।

एक बाइक पर सवार दो नकाबपोश अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। अपराधियों ने हथियार के बल पर सीएसपी कर्मी का रुपयों से भरे बैग को लूटा और लूट की घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। पुलिस मौके पर पहुंच घटना की जांच में जुटी हुई है। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कदम मोड़ की है।

जानकारी के अनुसार, सीएसपी कर्मी अभिषेक कुमार जब अपने मकान मालिक के घर से रुपयों से भरा बैग अपने सीएसपी लेकर आ रहा था, तभी सीएसपी से लगभग दो सौ मीटर की दूरी पर ही बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर बाइक सवार सीएसपी कर्मी से रुपयों से भरे बैग की लूट ली।

अपराधी लूट की घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। फिलहाल, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर मुफ्फसिल थाना की पुलिस पहुंची और लूट की घटना की जांच में जुट गई।

संचालक अभिषेक कुमार ने पुलिस को बताया कि स्कूटी से मकान मालिक के घर से पैसा लेकर सीएसपी पहुंचने वाला था ही तभी कुछ कदम पहले ही पहले से घात लगाए दो की संख्या में बाइक सवार अपराधी आये और हथियार सटा कर पैसे से भरा बैग लूट कर फरार हो गए।

बैग में कुल 5 लाख रुपये थे। इस पूरे मामले पर मुफ्फसिल थाना एएसआई जय श्री ने बताया कि 5 लाख रुपये की लूट हुई है लेकिन स्टाफ की ओर से कोई भी हल्ला नहीं किया गया नहीं तो कुछ लोग वहां इकट्ठा हो सकते थे। मामले की जांच की जा रही है।

अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाल रही है। पुलिस ने जल्द ही मामले का खुलासा कर लेने का भरोसा दिलाया है। दिनदहाड़े लूट की वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।

जरूर पढ़ें

Darbhanga में हत्या का सनसनीखेज मामला — हथौड़े से सिर कुचलकर की थी हत्या, आया Darbhanga Court का बड़ा फ़ैसला

दरभंगा कोर्ट रिपोर्टर, दरभंगा | अपर सत्र न्यायाधीश सुमन कुमार दिवाकर की अदालत ने विशनपुर...

Darbhanga Court का बड़ा फैसला — दो की जमानत पर लगी ब्रेक, प्रधानमंत्री मोदी की मां पर दिया था विवादित बयान, जानिए

दरभंगा कोर्ट रिपोर्टर, दरभंगा| प्रधान सत्र न्यायाधीश शिव गोपाल मिश्रा की अदालत ने प्रधानमंत्री...

Darbhanga में ‘पुल नहीं तो वोट नहीं’ का नारा — ग्रामीणों ने किया मतदान बहिष्कार का ऐलान, निकाला आक्रोश मार्च, पढ़िए

आरती शंकर, बिरौल | कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र के लदहो पंचायत में ग्रामीणों ने पुल...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें