सीवान में अपराधियों ने मंगलवार को बाइक सवार सीएसपी कर्मी से पांच लाख कैश की लूट की वारदात को अंजाम देकर सनसनी फैला दी है।
जानकारी के अनुसार,जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कदम मोड़ में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के सीएसपी संचालक से सीएसपी सेंटर से कुछ ही कदम पहले दिनदहाड़ हथियार से लैस अपराधियों ने भय दिखाकर पांच लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया है। घटना के बाद मौके से सभी अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गए हैं।
एक बाइक पर सवार दो नकाबपोश अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। अपराधियों ने हथियार के बल पर सीएसपी कर्मी का रुपयों से भरे बैग को लूटा और लूट की घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। पुलिस मौके पर पहुंच घटना की जांच में जुटी हुई है। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कदम मोड़ की है।
जानकारी के अनुसार, सीएसपी कर्मी अभिषेक कुमार जब अपने मकान मालिक के घर से रुपयों से भरा बैग अपने सीएसपी लेकर आ रहा था, तभी सीएसपी से लगभग दो सौ मीटर की दूरी पर ही बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर बाइक सवार सीएसपी कर्मी से रुपयों से भरे बैग की लूट ली।
अपराधी लूट की घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। फिलहाल, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर मुफ्फसिल थाना की पुलिस पहुंची और लूट की घटना की जांच में जुट गई।
संचालक अभिषेक कुमार ने पुलिस को बताया कि स्कूटी से मकान मालिक के घर से पैसा लेकर सीएसपी पहुंचने वाला था ही तभी कुछ कदम पहले ही पहले से घात लगाए दो की संख्या में बाइक सवार अपराधी आये और हथियार सटा कर पैसे से भरा बैग लूट कर फरार हो गए।
बैग में कुल 5 लाख रुपये थे। इस पूरे मामले पर मुफ्फसिल थाना एएसआई जय श्री ने बताया कि 5 लाख रुपये की लूट हुई है लेकिन स्टाफ की ओर से कोई भी हल्ला नहीं किया गया नहीं तो कुछ लोग वहां इकट्ठा हो सकते थे। मामले की जांच की जा रही है।
अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाल रही है। पुलिस ने जल्द ही मामले का खुलासा कर लेने का भरोसा दिलाया है। दिनदहाड़े लूट की वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।