दरभंगा, देशज टाइम्स अपराध ब्यूरो। सिटी एसपी सागर कुमार हायाघाट पहुंचे। यहां उन्होंने अशोक पेपर मिल थाना पहुंचकर वहां की व्यवस्था को देखा। पुलिस अधिकारियों से बातें की। दिशा निर्देश दिए। कांडों की समीक्षा करते हुए लंबित मामलों में तेजी लाने को कहा।
इस दौरान सिटी एसपी सागर कुमार ने जनता की ओर से दिए गए मामले से संबंधित आवेदन प्राप्त करने और मामला दर्ज कर उसकी एफआईआर की कॉपी तत्काल उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव को लंबित मामलों को जल्द से जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया।
साथ ही यह भी बताया, विभिन्न कांडों के उद्भेदन व समय पर निष्पदान को लेकर एपीएम थाना के दो पुलिस पदाधिकारियों क्रमशः थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव व सअनि श्रवण कुमार को पुरस्कृत किया जाएगा।
थाना पर विभिन्न कांडों की समीक्षा और पर्यवेक्षण के दौरान उन्होंने अपराध तथा अपराधियों के बारे में जानकारी हासिल करते हुए हर हाल में नियंत्रण करने को कहा। खासकर, जेल से निकले अपराधियों पर कड़ी नजर रखने की बात कही।
सिटी एसपी सागर कुमार ने नियमित वाहन एवं बैंकों की चेकिंग के साथ-साथ सघन गश्ती जारी रखने और वरीय पदाधिकारियों से मिले निर्देशों की समीक्षा करते हुए ससमय संबंधित कार्यों का निष्पादन तेज करने का भी निर्देश दिया।
मौके पर उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारियों को कार्य के प्रति सजग रहने, अनुसंधान कार्य में तेजी लाने, शराबबंदी में कहीं कोई कोताही नहीं बरतने, अभिलेखों की समुचित रखरखाव और उसे अपडेट रखने की हिदायत दी।
फरार आरोपी की गिरफ्तारी,कोर्ट वारंटी और कुर्की की कार्रवाई में तेजी के साथ प्रत्येक शनिवार थाना पर भूमि विवाद से संबंधित मामले निबटाने और जनता दरबार में सीओ की मौजूदगी में ज्यादा से ज्यादा मामले के निष्पादन पर जोर दिया।