जाले, देशज टाइम्स ब्यूरो। बाढ़ व आपदा को लेकर प्रखंड मुख्यालय के सभागार में प्रमुख फूलों बैठा की अध्यक्षता में बाढ़ अनुश्रवण सह निगरानी समिति की बैठक हुई। संचालन अंचलाधिकारी राकेश कुमार ने किया।
बैठक में सर्वसम्मति से अनुश्रवण समिति के सदस्यों ने सर्वसम्मत से पिछले वर्ष बनी सूची को अनुमोदित करते हुए सूची में छूटे परिवार का नाम जोड़ने एवम दोहरी प्रविष्टि के साथ गलत लोगों के नाम सूची से हटाने का निर्णय किया।
राढ़ी दक्षिणी के मुखिया सुशील मिश्र ने राहत कार्य आवंटन चूल्हा को आधार मानकर परिवार की संख्या निर्धारित करने एवं सूची में अंतिम समय तक सुधार किए जाने का प्रस्ताव रखा।
उन्होंने पूर्व में दी गयी सूची को पारदर्शिता के आधार पर अनुमोदित करने की बात कही।
बैठक के अंत में पंचायत अनुश्रवण समिति के अनुशंसा पर भुगतान किए जाने का निर्णय किया गया।
सूची से दोहरी प्रविष्टि के साथ गलत लोगों को नाम हटाने का काम अंतिम समय तक चलता रहेगा। बैठक में जाले नगर परिषद के मुख्य पार्षद पिंटू मेहता कमतौल अहियारी नगर पंचायत के मुख्य पार्षद रंजीत कुमार प्रसाद उपमुख्य पार्षद संतोष महतो, बसंत के मुखिया अमरनाथ महतो जोगियारा के मुखिया उमाशंकर सिंह, मीणा देवी, जलो देवी,नागेंद्र शर्मा, डॉ. मो शफिउल्लाह ने अपने-अपने पंचायतों के कई प्रस्ताव रखे। मौके पर अंचल अधिकारी राकेश कुमार,प्रखंड कृषि पदाधिकारी उपेंद्र कुमार, पूर्व मुखिया राघवेन्द्र प्रसाद आदि बैठक में मौजूद बैठक मौजूद दिखे ।
--Advertisement--