हायाघाट। शनिवार को हायाघाट प्रखंड क्षेत्र के पौराम पंचायत के पौराम गांव स्थित शिवा एचपी गैस ग्रामीण वितरक सिरनियां की ओर से एलपीजी पंचायत व स्वच्छता पखवाड़ा एवं हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के 49 साल पूरे होने पर वृक्षारोपण एवं स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम शिवा एचपी गैस ग्रामीण वितरक सिरनियां के प्रोपराइटर अविनाश कुमार की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया।
स्वच्छता के प्रति प्रतिज्ञा भी ली गई। इसमें पौराम पंचायत के उपभोक्ता महिला एवं पुरुष भारी संख्या में हमारे इस कार्यक्रम को सफल बनाया।
एलपीजी पंचायत में कर्मचारियों ने उपस्थित महिलाओं को एलपीजी पंचायत, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, एलपीजी सेफ्टी क्लीनिक सहित एलपीजी से जुड़ी अन्य योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
बतौर मुख्य अतिथि हायाघाट समाजसेवी सरोज झा ने उपस्थित महिलाओ को कहा कि गैस को जलाना जितना आवश्यक है उससे ज्यादा सावधानी बरतने की अवश्यकता है।कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री उज्जवल योजना के अंतर्गत पात्र परिवार मे मुफ्त गैस कनेक्शन पहुंचाने का महत्वपूर्ण कार्य किया।
इससे देश के आम लोगो तक आज गैस उपलब्ध है। इस दौरान शिवा एचपी गैस ग्रामीण वितरक सिरनियां के प्रोपराइटर अविनाश कुमार ने कहा कि इंसानो के लिए स्वच्छता सबसे पहली प्राथमिकता है।खुद और अपने आस-पड़ोस को साफ सफाई रखना चाहिए। ताकि अनेको प्रकार के बीमारियो से बचा जा सके।
पौधारोपण करते हुए कहा कि एक वृक्ष सौ पुत्र के समान है। पौधे लगाना बहुत जरूरी है। उन्होंने लोगों से अपील की, अपने-अपने घर के आस-पास जरूर पौधे लगाएं। इस अवसर पर पौराम के समाजसेवी हरेराम सिंह, मो.अकरम, पूजा कुमारी, कविता देवी,ममता देवी,चिरंजीव कुमार झा, हरेन्द्र कुमार यादव,अजीत दास,पंकज कुमार,सरोज कुमार यादव,अमरजीत दास,विष्णु पासवान आदि मौजूद थे।