

अलीनगर, देशज टाइम्स बेनीपुर अनुमंडल। अलीनगर को स्वच्छ और हरा भरा बनाने का आज संकल्प फिर दोहराया गया। साथ ही पानी के बचाव का संकल्प लिया गया। इसके लिए किचन गार्डन बनाकर चपागल का पानी का उचित प्रयोग करने की शपथ लोगों ने ली।
लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के द्वितीय चरण हमारा स्वच्छ सुंदर गांव के तहत स्वच्छता ही सेवा है का कार्यक्रम अलीनगर प्रखंड के हरियठ पंचायत में गली-गली घूम घूम कर जन जागरूकता अभियान तथा नारा लगाया गया।
जगह-जगह सड़क पर आम जनों की ओर से खुले में स्वच्छ तथा चापाकल का पानी बहाया जाता है उसे भी उचित निपटान करने के लिए कहा गया। अपने घरों के अंदर ही किचन गार्डन बनाकर चपाकल का पानी का उचित प्रयोग किया जाए, जिससे कि अभी गांव-गांव डेंगू का जो प्रकोप है उसे उसको रोका जा सकता है।
हमारा पंचायत भी स्वच्छ और सुंदर रहेगा, क्योंकि गांधी जी का जो सपना है कि भारत हमारा स्वच्छ और सुंदर बने उसको हम लोग 2 अक्टूबर तक अपने पंचायत को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने का संकल्प लिया गया।
मुखिया इम्तियाज आलम की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में प्रखंड समन्वयक सुरेंद्र प्रधान, हनुमाननगर पर्यवेक्षक अभिनंदन कुमार देव.मोतीपुर पंचायत के पर्यवेक्षक विनोद
कुमार याद, अलीनगर पंचायत के पर्यवेक्षक चंदन कुमार यादव, लहटा तुमोल सुहात पंचायत के पर्यवेक्षक जागो दास, हरियठ पंचायत के पर्यवेक्षक मो.परवेज, उप सरपंच फारूक,
अजमेरी, हसीमुद्दीन,सीएलटीएस संजय कुमार यादव तथा स्वच्छता कर्मी सुनीता देवी, कंचन देवी, रब्बो खातून, हलीमा खातून समेत अन्य मौजूद थे।








