back to top
8 नवम्बर, 2024
spot_img

Darbhanga की प्रभारी DM सह DDC Pratibha Rani ने जीएसटी, श्रम उपकर, रॉयल्टी कटौती को लेकर दिए निर्देश, बिरौल, बेनीपुर,अलीनगर, कुशेश्वरस्थान के पंचायत सेवक और लेखपाल हुए अपडेट

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

दरभंगा, देशज टाइम्स। जिला परिषद दरभंगा के सभागार में पंचायती राज विभाग की ओ से ग्राम पंचायतों में किये जा रहे कार्यों से विभिन्न करों की कटौती एवं स-समय जमा करने के विषय पर बिरौल, बेनीपुर, अलीनगर, कुशेश्वरस्थान एवं कुशेश्वरस्थान पूर्वी के सभी ग्राम पंचायत सेवक एवं लेखपाल सह आईटी सहायक के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला 5 अक्टूबर तक अन्य शेष प्रखंडों के लिए चलेगा।

कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभारी जिलाधिकारी-सह-उप विकास आयुक्त प्रतिभा रानी के कर कमल से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर उप जन संपर्क निदेशक नागेंद्र कुमार गुप्ता, जिला पंचायती राज पदाधिकारी आलोक राज, श्रम अधीक्षक राकेश कुमार रंजन ने सहयोग प्रदान किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान समय में सभी कार्य ऑनलाइन हो गया है, इसलिए आपके कार्य को सभी देख रहे हैं, सभी कार्यों के डाटा को अपलोड किया जा रहा है।

ग्राम पंचायतों में करों कि कटौतियां बहुत दिनों से की जा रही है, लेकिन विधिवत रूप से स-समय जमा किया जाना भी जरूरी है। जीएसटी,श्रम उपकर, आईटी, खनिज विभाग के रॉयल्टी की कटौती कर सही खातों में ससमय जमा करना है।

उन्होंने कहा कि यह जरूरी है कि ग्राम पंचायत सचिव और लेखा पाल का काम ससमय निष्पादित हो, राशि का रख-रखाव सही तरीके से किया जाए, यदि इसमें कोई कमी पाई जाएगी तो आप पर कार्रवाई तो होगी ही वेतन से राशि की कटौती भी की जाएगी।

यह भी आपको देखना है कि सरकारी राशि का विचलन नहीं हो, करों की कटौतियां विधिवत जमा किया जाए।  उन्होंने कहा कि कई पुराने पंचायत सचिव, जिन्होंने योजना राशि का विचलन किया, सेवानिवृत्ति के बाद भी उन पर कार्रवाई हो रही है, इसलिए सरकारी राशि का किसी स्तर पर विचलन नहीं किया जाना चाहिए, साथ ही उसका लेखा भी समुचित तरीके से संधारित हो।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga में आचार संहिता का उल्लंघन, बूथ के अंदर Voting का बनाया फोटो-वीडियो, Social Media पर किया पोस्ट

प्रायः देखा जाता है किसी मद की राशि स्थानीय जन प्रतिनिधि के दबाव में किसी अन्य मद में खर्च कर दिया जाता है, इस तरह के विचलन की जानकारी बाद में होने पर संबंधित जन प्रतिनिधि एवं कर्मचारी कार्रवाई के पात्र बन जाते हैं, इसलिए किसी भी परिस्थिति में योजना राशि का विचलन नहीं किया जाए।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga Election में बवाल — बूथ लूटने की कोशिश में BJP नेता समेत 25 लोगों पर FIR, पोलिंग एजेंट के सिर पर पिस्तौल के बट से वार

उन्होंने कहा कि स्वच्छता कार्य एवं अन्य कार्यों के लिए विभिन्न सामग्रियों का पंचायत स्तर पर क्रय किया जाता है, यह सभी क्रय जैम पोर्टल के माध्यम से ही किया जाए,जैम पोर्टल को वित्तीय अनुशासन के अनुरूप माना जाता है।

अब पंचायतों का रैंकिंग एवं रेटिंग किया जा रहा है, इसके लिए पंचायत विकास सूचकांक, जो विकास एवं स्वास्थ्य के विभिन्न बिंदुओं पर बनाया गया है, इन बिंदुओं का प्रत्येक ग्राम सभा में चर्चा होनी चाहिए, ताकि उसके अनुरूप कार्य किया जाए।

उन्होंने कहा कि पंचायत का शैक्षणिक एवं बौद्धिक विकास होनी चाहिए। केवल सड़क एवं नाला निर्माण करना ही पंचायत का काम नहीं है। बल्कि विभिन्न योजनाओं की जानकारी देना, गांव को स्वच्छ बनाना, ग्रामीणों के बेहतर जीवन व बेहतर स्वास्थ्य के लिए काम करना भी पंचायत का दायित्व है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga: वंदे मातरम् के 150 गौरवशाली वर्ष पूरे, देशभक्ति के रंग में रंगा Mahatma Gandhi Shikshan Sansthan; प्राचार्या श्रावणी शिखा ने कहा- यह समर्पण का प्रतीक

बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने जीएसटी/आईटी, श्रम उपकर एवं रॉयल्टी के साथ जीएस निर्णय एप्लीकेशन एवं मेरी पंचायत एप्प के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।

श्रम अधीक्षक ने पंचायतों को एक प्रतिशत श्रम उपकर की कटौती कर भुगतान करने एवं उसे जिला पंचायती राज कार्यालय के माध्यम से श्रम संसाधन विभाग को स-समय जमा करने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा कि बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की ओर से संचालित योजनाओं पर व्यय इन्हीं उपकरों से किया जाता है। इसलिए स-समय लेवर शेष की कटौती राशि को जमा कराया जाए।

उन्होंने शताब्दी योजना, बिहार प्रवासी मजदूर दुर्घटना योजना के संबंध में भी जानकारी दी।  कार्यक्रम का संचालन करते हुए उप जन संपर्क निदेशक ने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए बिरौल, बेनीपुर, अलीनगर, कुशेश्वरस्थान एवं कुशेश्वरस्थान पूर्वी के सभी ग्राम पंचायत सेवक एवं लेखपाल सह आईटी सहायक को पंचायत में आयोजित कार्यक्रमों,ग्राम सभा में इन योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराने का आग्रह किया।

जरूर पढ़ें

Darbhanga में आचार संहिता का उल्लंघन, बूथ के अंदर Voting का बनाया फोटो-वीडियो, Social Media पर किया पोस्ट

Darbhanga में आचार संहिता का उल्लंघन, बूथ के अंदर Voting का बनाया फोटो-वीडियो, Social...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें