back to top
5 सितम्बर, 2024
spot_img

Darbhanga Police की बड़ी कामयाबी, व्यवसायी से लूट मामले में 5 अपराधी गिरफ्तार, लूट के छह लाख 28 हजार रुपये सहित दो बाइक पांच मोबाइल भी बरामद

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

दरभंगा। जिले के मनीगाछी थाना क्षेत्र के बाजितपुर बजार स्थित बलौर स्टेडियम के पास 11 लाख के लूट मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है। पुलिस इस लूट में शामिल पांच अपराधियो को छह लाख 28 हजार रुपये के साथ दो बाइक और पांच मोबाइल नही बरामद किया है।

 

बतादें की बीते 7 नवंबर को मनीगाछी थाना क्षेत्र के बलौर स्टेडियम के नजदीक से बाजितपुर के हिंदुस्तान यूनिलीवर के व्यवसायी परविंद कुमार मेहता के भतीजा आलोक कुमार मेहता से हथियार के बल पर दिन-दहाड़े 11 लाख रुपया लूटने के मामले का पुलिस द्वारा उद‍्भेदन कर दिया गया है।

एसएसपी अवकाश कुमार की टीम में इनकी रही अहम भूमिका

 

यह भी पढ़ें:  घनश्यामपुर में NDA का बिहार बंद सफल, सड़कें रहीं वीरान

बेनीपुर के प्रभारी एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी ने बताया कि एसएसपी अवकाश कुमार के निर्देश पर उनके नेतृत्व में गठित टीम में पुलिस निरीक्षक बेनीपुर बसंत कुमार झा, अमित कुमार व शमशाद आलम, तकनीकी शाखा के प्रभारी एसएसपी कार्यालय, थानाध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी, बाजितपुर ओपी अध्यक्ष मनीष कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक अलख नारायण तिवारी, साध्वी कुमारी, चितरंजन ओझा, तकनीकी शाखा के सिपाही धनंजय कुमार, मुकेश कुमार ,अमन कुमार द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान में जानकारी मिली कि व्यवसायी के फॉर्म में कार्यरत कर्मचारी बाजितपुर ओपी क्षेत्र के मैना रहिका निवासी नंदू साफी के पुत्र मुकेश कुमार साफी ने लाइनर का काम किया है. इसके कारण अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. घटना को अंजाम देने वाले आठ में से पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें:  Muzaffarpur के गायघाट से Darbhanga आ रहीं थी RAF गाड़ियां, NDA समर्थकों और RAF जवानों में भिड़ंत, –RAF जवानों-कार्यकर्ताओं की तू-तू मैं-मैं, NH-27 हाईवे ठप-दिखीं गर्मी और गाड़ियों की कतारें!

 

इसमें भंडारिसम निवासी विपिन झा का पुत्र देवेश झा उर्फ ऋषि बाबा, फूल हसन का पुत्र मो. गुलजार, नेहरा ओपी क्षेत्र के चक्का निवासी विनोद यादव का पुत्र पंकज यादव, लाहो चनौर निवासी सुरेंद्र यादव का पुत्र चंदन यादव व लाइनर मुकेश कुमार साफी शामिल है। उन्होंने बताया कि लाइनर मुकेश की सूचना पर सभी अपराधियों ने योजना बनाकर स्टेडियम के नजदीक दो बाइक से अजित, कन्हैया, पंकज व मो. गुलजार ने हथियार के बल पर रुपया छीन लिया। अन्य सभी अपराधी घटनास्थल के आगे-पीछे बैकअप देने के लिए तैयार था।

 

लूटने के बाद सभी अपराधी डीएमसीएच तक गया। उसके बाद रुपये को आपस में बांटकर जहां-तहां छिपा दिया।पकड़े गए अभियुक्त की निशानदेही पर छह लाख 28 हजार रुपए व कांड में प्रयुक्त बुलेट (बीआर 32 एएल 4064) व अपाचे (बीआर 07 एभी 9313) तथा पांच मोबाइल जब्त कर लिया गया है।

 

यह भी पढ़ें:  चाचा-भतीजे में जंग! गुड़गांव-कमतौल मकान को लेकर चले लाठी-डंडे-लूटपाट

पहले भी लूट की कोशिश, विफल

 

वहीं भागे तीनों अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। उन्होंने बताया कि देवेश कुमार झा उर्फ ऋषि बाबा पर पूर्व से ही हत्या व मद्य निषेध उत्पाद अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज है। लाइनर की सूचना पर पूर्व में भी लूट करने के लिए प्रयास किया गया था, लेकिन उसमे ये लोग असफल हो गये थे।

जरूर पढ़ें

-पति दिव्यांग, रिश्तेदार नहीं…हो सकती थी ‘अनहोनी’…मैं रिश्तेदार बनूंगी…और घर आई ‘लक्ष्मी’ पढ़िए DARBHANGA में करुणा की जमीनीं कहानी

दरभंगा में मानवता की मिसाल: दरभंगा में करुणा की कहानी: पुलिस और समाजसेवी ने...

केवटी में बिहार बंद: एनएच-527B-एसएच-75 मार्ग चार घंटे ठप, वाहनों की कतार

केवटी (दरभंगा)। प्रधानमंत्री की माता को लेकर अपशब्द कहे जाने के विरोध में गुरुवार...

बिहार बंद का दिखा कमतौल SH-75 पर असर, थाना के समीप सड़क जाम, यातायात ठप

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को गाली देने के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने...

घनश्यामपुर में NDA का बिहार बंद सफल, सड़कें रहीं वीरान

घनश्यामपुर, देशज टाइम्स। एनडीए (NDA) द्वारा बुलाए गए बिहार बंद का घनश्यामपुर में व्यापक...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें