
इस वक्त की सबसे बड़ी ख़बर बिहार के दरभंगा से आ रही है जहां कब्रिस्तान से JCB लगाकर लाश निकाली गई है। मामला, बड़गांव ओपी का है। जहां, पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कब्रिस्तान से शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए (Dead body taken out from Darbhanga graveyard using JCB) डीएमसीएच भेजा है। पढ़िए पूरी खबर
रोजी परवीन हत्याकांड में आया नया मोड़
यह कार्रवाई सीओ रामकुमार सिंह के नेतृत्व में की गई है। कार्रवाई यह हुई है कि जमालपुर थाना के एक मामले में जहां रोजी परवीन की हत्या की गई थी अब मामले में नया मोड़ आ गया है।
कोर्ट ने लिया है बड़ा संज्ञान
जहा राेजी परवीन के भाई ने बहन की हत्या कर शब को दफनाने की बात कही थी, इस पर कोर्ट ने बड़ा संज्ञान लिया है। बिरौल के बलिया निवासी मो. दानिश ने बहन की हत्या का आरोप अपने जीजा पर लगाते हुए मामले में पहले ही FIR दर्ज करा चुके हैं।
पति को पुलिस पहले ही भेज चुकी है जेल
इस मामले में जीजा और रोजी के पति आहिसडीह निवासी मो.तुफैल को पहले ही पुलिस जेल भेज चुकी है। देशज टाइम्स को मिली जानकारी के अनुसार, आज क्या हुआ पढ़िए पूरी रिपोर्ट।
आज कोर्ट के आदेश के बाद कब्रिस्तान पहुंचा प्रशासन
आज कोर्ट के आदेश के बाद आहिसडीह के कब्रिस्तान में प्रशासन जेसीवी लेकर पहुंचा। कब्रिस्तान में खुदाई करते हुए शव को बाहन निकाला गया। फिर स्थानीय पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह कार्रवाई करने के लिए सीओ रामकुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस आहिसडीह कब्रिस्तान पहुंची जहां से रोजी परवीन का शव निकालकर दरभंगा पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

बड़गांव ओपी अध्यक्ष कल्पना कुमारी ने बताया
बड़गांव ओपी अध्यक्ष कल्पना कुमारी ने बताया कि न्यायालय के आदेश बाद यह कार्रवाई की गई है। जमालपुर थाना में इस मामले में एफआईआर पहले ही से दर्ज है। मृतका रोजी परवीन के भाई बिरौल के बलिया निवासी मो. दानिश ने बहन की हत्या कर शव को दफनाने का मामला दर्ज कराया था।
कोर्ट के आदेश के बाद अब पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
अब कोर्ट के आदेश पर यह बड़ी कार्रवाई की गई है। पति व अन्य लोगों पर एफआईआर पहले से ही दर्ज है जहां पति तुफैल को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। वहीं, पुलिस अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। वहीं, इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैली है। लोग तरह तरह की बातें कर रहे हैं।
You must be logged in to post a comment.