Bihar News | Literacy Test News | KK Pathak | सक्षमता परीक्षा के विरोध में मशाल जुलूस में शामिल शिक्षकों पर गिरेगी गाज, विभाग ने लिखी सभी DM को लेटर, मांगी रिपोर्ट। अगर आप भी बिहार के शिक्षक हैं। आप भी साक्षमता परीक्षा के विरोध में हैं। अगर आपने भी उन्हीं शिक्षकों की कतार में शामिल हैं, जिन्होंने मशाल जुलूस निकाला था।
RJD नेता तेजस्वी यादव ने #PahalgamTerroristAttack पर कहा —
View this post on Instagram
Bihar News | Literacy Test News | अब आप सीधे शिक्षा विभाग और केके पाठक के रडार पर हैं
यानि, आप भी मशाल जुलूस में मशाल जलाने वाले शिक्षकों की श्रेणी में साक्षमता परीक्षा के विरोध में मशाल जुलूस निकाला था। तो समझ लीजिए, अब आप सीधे शिक्षा विभाग और उनके सर्वमान्य केके पाठक के रडार पर हैं। आप कार्रवाई की जद में आ चुके हैं।
Bihar News | Literacy Test News | अब कार्रवाई की तलवार आप पर लटक गई है
अब बस आप पर कार्रवाई होनी शेष है। कारण आपकी गलती यही है कि आपने साक्षमता परीक्षा के विरोध में मशाल लेकर जुलूस में शामिल हुए। अब कार्रवाई की तलवार आप पर लटक गई है।
Bihar News | Literacy Test News | अगर आप तीन परीक्षाओं में लगातार फेल हो जाते हैं तो नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा…यह तो आपको पता है…लेकिन यह नहीं पता होगा
नियोजित शिक्षकों को सक्षमता परीक्षा में बैठना और इसे पास करना कंपलसरी कर दिया गया है। पास नहीं किए जाने पर नौकरी से निकाल दिए जाएंगे। नियोजित शिक्षकों को चार मौके दिए जाएंगे। इसमें से तीन परीक्षा में बैठना जरूरी होगा। अगर वे तीन परीक्षाओं में लगातार फेल हो जाते हैं तो नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा। वहीं, पास होने पर एक्सक्लूसिव टीचर कहलाएंगे।
Bihar News | Literacy Test News | सक्षमता परीक्षा के विरोध में मशाल जुलूस में शामिल होने वाले नियोजित शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई होगी
कारण, बिहार में सक्षमता परीक्षा के विरोध में मशाल जुलूस में शामिल होने वाले नियोजित शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई होगी। इस बारे में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने एक्शन ले लिया है। इसको लेकर सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिया जा चुका है। इस संबंध शिक्षा विभाग ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों को पत्र लिख दिया है।
Bihar News | Literacy Test News | सभी डीएम को भेजे पत्र में कहा गया है….
पत्र में साफ-साफ लिखा हुआ है कि विभाग को यह सूचना मिल रही है कि सक्षमता परीक्षा के विरोध में विभिन्न जिलों में नियोजित शिक्षकों से जुड़े संगठन और शिक्षक मशाल जूलूस निकालकर आंदोलन कर रहे हैं। यह काम शिक्षकों के आचरण के खिलाफ है।
Bihar News | Literacy Test News | मशाल जुलूस और आंदोलन में शामिल शिक्षकों को चिन्हित करें। चिन्हित हीं नहीं कठोर अनुशासनिक कार्रवाई करें
शिक्षा विभाग ने डीएम को निर्देश देते हुए कहा कि स्थानीय समाचार पत्र, सोशल मीडिया और अन्य एजेंसियों से सूचना लेकर मशाल जुलूस और आंदोलन में शामिल शिक्षकों को चिन्हित करें। इन्हें चिन्हित हीं नहीं बल्कि कठोर अनुशासनिक कार्रवाई करें। साथ ही शिक्षकों के खिलाफ की गई कार्रवाई की रिपोर्ट भी मांगी गई है।