Darbhanga News | Bahera News | दरभंगा में फिर सरस्वती मूर्ति विसर्जन के दौरान उपद्रवियों ने उपद्रव मचाया है। दरभंगा में फिर उपद्रवियों ने अपना उपद्रव दिखाते हुए इस बार बेनीपुर के बहेड़ा में अपना उग्र रूप दिखाया है।
Darbhanga News | Bahera News | इससे पहले सदर के तारसराय मुरिया में उपद्रवियों ने भारी उपद्रव मचाया था, अब
इससे पहले जिले के सदर थाना क्षेत्र के तारसराय मुरिया में सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो पक्षों में जमकर पत्थरबाजी की वारदात हुई थी। दोनो पक्षों ने जमकर पथराव किया था। इस पथराव में करीब आधे दर्जन लोगों घायल हो गए थे।
Darbhanga News | Bahera News | बहेड़ा बड़ी बाजार में सरस्वती मूर्ति विसर्जन के दौरान पथराव
अब यही वारदात बेनीपुर के बहेड़ा बाजार में उपद्रवियों ने शुक्रवार को दिखाया है। जहां से जमकर पत्थरबाजी की खबरें आ रही हैं। जहां, भारी उपद्रव मचाया गया है। बताया जाता है कि बहेड़ा बड़ी बाजार में सरस्वती मूर्ति विसर्जन के दौरान यह पथराव किया गया है।
Darbhanga News | Bahera News | इलाका पुलिस छावनी में तब्दील
फिलहाल, पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। जिला प्रशासन पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है। जहां, बहेड़ा थाना से चंद कदमों की दूरी पर बड़ी बाजार के पास लोगों ने जबरदस्त बवाल काटा है। दो पक्षों के बीच मूर्ति विसर्जन के दौरान जबरदस्त झड़प की खबरें सामने आ रही हैं।
Darbhanga News | Bahera News | बड़ी बाजार के पास अचानक शुरू हो गया पथराव
बहेड़ा बड़ी बाजार में थाना से लगभग चार सौ मीटर दूरी पर अचानक सरस्वती मूर्ति विसर्जन के दौरान पथराव शुरू हो गया। लोग दुकान बंद करके भागने लगे। वारदात करीब सवा सात बजे की बताई जा रही है। अफरा-तफरी के बीच प्रशासन वहां पहुंचा। प्रशासन की मौजूदगी में विसर्जन जुलूस निकाला गया।
Darbhanga News | Bahera News | कुछ असामाजिक तत्वों की ओर से अचानक पथराव कर दिए जाने से दो पक्षों के बीच हुई जमकर मारपीट
जानकारी के अनुसार, बहेड़ा थाना क्षेत्र के बहेड़ा बाजार में शुक्रवार की देर शाम सरस्वती मूर्ति विसर्जन करने जा रहे जुलूस पर बहेड़ा थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर पुरानी बाजार में कुछ असामाजिक तत्वों की ओर से अचानक पथराव कर दिए जाने से दो पक्षों के बीच हुई जमकर मारपीट हो गई है।
Darbhanga News | Bahera News | बिरौल एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी दोनों पक्षों को शांत कराने में लगे हुए हैं
इस मारपीट की घटना में लगभग डेढ़ दर्जन लोग चोटिल हो गए है। घटना की सूचना मिलते ही बहेड़ा थाना की पुलिस और बिरौल एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी दोनों पक्षों को शांत कराने में लगे हुए हैं। वही घटना स्थल पर डीएम राजीव रौशन व एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी के जिला से भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर स्थिति को नियंत्रण में किया जा रहा है। प्रशानिक पदाधिकारी दोनों पक्षो को शांत कराकर प्रतिमा विसर्जन कराने की कोशिश में लगे है।
Darbhanga News | Bahera News | पूरे बाजार में अफरातफरी का माहौल
जानकारी के अनुसार बहेड़ा बाजार से सरस्वती प्रतिमा विसर्जन जुलूस बहेड़ा बाजार से छोटी बाजार की ओर जा रहा था। इसी बीच निकट के छत से कुछ असामाजिक तत्वों की ओर से जुलूस पर पथराव कर दिए जाने से अफरा तफरी मच गई। इस दौरान दर्जन भर लोग चोटिल हो गए है। वही पूरे बाजार में अफरातफरी का माहौल के बीच चल रहे रोड़े बाजी से बचकर लोग जान बचाकर भाग ने लगे।
Darbhanga News | Bahera News | अधिकारियों की पूरी टीम लोगों को शांत करने में जुटी है
इधर दो गुटों में उत्पन्न विवाद की सूचना मिलते ही बहेड़ा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच स्थित को काबू करने का प्रयास किया। लेकिन तब तक स्थिति भयावह हो चुका था । घटना की
सूचना मिलते ही बेनीपुर एसडीपीओ डॉ. सुमित कुमार बिरौल एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी, बेनीपुर प्रभारी एसडीओ राकेश कुमार गुप्ता, बीडीओ प्रवीण कुमार सहित विभिन्न थाना के थाना अध्यक्ष सदर बाल पहुंच लोगों को समझा बूझकर स्थिति को शांत करने में लगे हुए हैं।
Darbhanga News | Bahera News | ज्योहिं जु़लूस बहेड़ा छोटी बाजार के पास आया कि टर्निंग पर फिर विसर्जन जुलूस पर पथराव शुरू हो गया
ज्योहिं जु़लूस बहेड़ा छोटी बाजार के पास आया कि टर्निंग पर फिर विसर्जन जुलूस पर पथराव शुरू हो गया। इसमें कुछ लोग भी जख्मी हैं। कुछ पुलिसकर्मियों के भी जख्मी होने की सूचना है। मौके पर हालात बिगड़ गए। डीएम राजीव रौशन और एसएसपी जगुनाथ रेड्डी भी मौके पर पहुंच चुके हैं। इस दौरान पत्रकारों पर भी लाठीचार्ज की सूचना है। मौके वारदात पर तनाव को देखते हुए भारी तादाद में पुलिस बल तैनात है। पुलिस लगातार दोनों पक्षों को शांत कराने की कवायद में लगी है। झड़प में कई लोगों की घायल होने की खबर है।