Darbhanga News | KusheshwarAsthan News | 2024 महाशिवरात्रि अब कुछ ही घंटे शेष है इस खूबसूरत पावन मौके पर मिथिलांचल का बाबा धाम तैयार हो चुका है श्रद्धालुओं में जोश उत्साह दिख रहा है माहौल में भक्ति है यहां तक की दरभंगा पुलिस भी पूरी हर जगह पर नजर है आप पढ़ रहे हैं DeshajTimes.com और जानकारी के अनुसार दो दिवसीय महाशिवरात्रि के अवसर पर मिथिलांचल के प्रसिद्ध शिव मंदिर कुशेश्वरस्थान ( Darbhanga News | KusheshwarAsthan News | ) में जलाभिषेक करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को स्वागत के लिए कुशेश्वर नाथ ( Darbhanga News | KusheshwarAsthan News | ) महादेव सहित अन्य देवी देवताओं के मंदिर एवं बाजार सज धज कर तैयार हो गया है।
Darbhanga News | KusheshwarAsthan News | गजेन्द्र नारायण सिंह धर्मशाला से होकर मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं को प्रवेश कराया जाएगा।
इस अवसर पर श्रद्धालुओं की जुटने वाली भीड़ को नियंत्रित करने एवं विधि व्यवस्था को बनाए रखने के पुलिस प्रशासन एवं न्यास समिति ने सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। महाशिवरात्रि पर जलाभिषेक करने के लिए मंदिर में जुटने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए गजेन्द्र नारायण सिंह धर्मशाला से होकर मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं को प्रवेश कराया जाएगा।
इसके लिए धर्मशाला में घुमावदार बेरिकेटिंग बनाया गया है। मुख्य सड़क से धर्मशाला में बने घुमावदार बेरिकेटिंग के रास्ते से महिला एवं पुरूष अलग अलग कतार में श्रद्धालु मंदिर परिसर में प्रवेश कर चंद्र कूप से पवित्र जल लेकर कतारबद्ध होकर मंदिर के बरामदे तक पहुंचेंगे। इसके लिए बांस बल्ला से घेर कर महिला एवं पुरूष के लिए अलग अलग पंक्ति में खड़े होने के लिए घेरा बनाया गया है।
श्रद्धालुओं को सहुलियत से जलाभिषेक करने के लिए मंदिर के गर्भ गृह में महिला और पुरुष को बारी बारी से प्रवेश कराया जाएगा। जलाभिषेक करने के बाद श्रद्धालु गर्भगृह के दक्षिणी द्वार से निकल कर मंदिर के पश्चिमी गेट से बाहर निकलने की व्यवस्था किया गया है।
मंदिर के गर्भगृह, परिसर, प्रवेश द्वार,शिव गंगा घाट एवं बाजार में चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात किए जाएंगे। साथ ही सतीघाट,पाड़ो दर्शनीय, धोबलिया पुल के निकट बैरियर लगाकर दण्डाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात किया जाएगा।
Darbhanga News | KusheshwarAsthan News | 32 स्थानों पर पुलिस बल तैनात
इसके अलावा हिरणी चांदनी चौक, पाड़ों चौक,असमा सलहेस स्थान सहित चिन्हित 32 स्थानों पर पुलिस बल तैनात किया जाएगा। ताकि उक्त स्थान होकर कोई वाहन बाजार के अंदर प्रवेश नहीं कर सके। चोर उच्चकों पर नजर रखने के लिए मंदिर परिसर, गर्भगृह,शिव गंगा घाट, धर्मशाला सहित बाजार में जगह-जगह सादे लिबास में पुलिस बल तैनात किए जाएंगे। वहीं सीसीटीवी कैमरे से भी असामाजिक तत्वों को निगरानी किया जाएगा।
इधर सभी मंदिरों पड़ें धुल को साफ सफाई कर कच्चे गेंदा के फुल एवं रंग बिरंगे बिजली के बल्वो से सजाने संवारने का काम पूरा हो गया है। शिव गंगा घाट, धर्मशाला और सम्पूर्ण बाजार को साफ-सुथरा कर चकाचक कर दिया गया है। दो दिवसीय महाशिवरात्रि के प्रथम दिन शुक्रवार को शिव उपासना शिव विवाह महोत्सव का अनुष्ठान किया जाएगा।
Darbhanga News | KusheshwarAsthan News | 24 घंटे का निर्जल उपवास
जिसमें शिव व्रतधारी श्रद्धालु 24 घंटे का निर्जल उपवास रखकर मंदिर में जलाभिषेक और पूजा अर्चना करते हैं। वहीं शिव मंदिर परिसर में रात्रि को शिव पार्वती विवाह महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा। शिव पार्वती विवाह कार्यक्रम पूरी तरह मैथिली विधि से किया जाता है।
महाशिवरात्रि के दूसरे दिन जलढ़ारी का आयोजन होता है। जिसमें शिव व्रतधारी सहित भारी संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक करते हैं। जलाभिषेक कर व्रतधारी पवित्र भोजन ग्रहण कर 24 घंटे का निर्जल उपवास का समापन करते हैं।
शिवरात्रि के अवसर पर भोलेनाथ को चढ़ाने के लिए फुल, बेलपत्र,भांग धतूरा, गंगाजल, अक्षत, चंदन,धूप अगरबत्ती आदि सामग्री की आवश्यकता होती है। इसके लिए मंदिर में नियमित फूल बेलपत्र यादि सामग्री बेचने वाले व्यक्ति विभिन्न प्रकार के फूल, धूप , अगरबत्ती बाहर से मंगाते हैं। वहीं बेलपत्र और धतूरा स्थानीय स्तर पर उपलब्ध हो जाता है। गंगाजल न्यास समिति द्वारा सिमरिया घाट से मंगा कर श्रद्धालुओं को निःशुल्क दिया जाता है।