Bihar Lok Sabha Elections| वोटिंग से पहले औरंगाबाद में RJD Office पर पड़ा Raid…ये मिला? जहां लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में सिर्फ एक दिन बचे हैं। औरंगाबाद में चुनाव से जुड़े फ्लाइंग स्क्वाड एंड सर्विलांस की टीम ने आरजेडी प्रत्याशी अभय कुशवाहा के चुनावी कार्यालय पर छापेमारी की है। नगर थाना क्षेत्र के फार्म स्थित मधुरम होटल में टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से लगभग 5 घंटे तक छापे की कार्रवाई की।
[the_ad id=”116701″]
Bihar Lok Sabha Elections | औरंगाबाद में भी पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को मतदान है
जानकारी के अनुसार,औरंगाबाद में भी पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को मतदान है। पुलिस के मुताबिक, नगर थाना क्षेत्र के फार्म के समीप एक होटल में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के कार्यालय पर गुप्त सूचना के आधार पर फ्लाइंग सर्विलांस की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान टीम ने कार्यालय से 50 हजार रुपए और काफी मात्रा में प्रचार सामग्री जब्त किया।
[the_ad id=”116701″]
Bihar Lok Sabha Elections | चुनाव से जुड़े फ्लाइंग स्क्वाड की टीम ने यह कार्रवाई की है
जानकारी के मुताबिक छापेमारी टीम का सहयोग कर रहे सदर एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने बताया कि चुनाव से जुड़े फ्लाइंग स्क्वाड की टीम ने यह कार्रवाई की है। टीम को मिली किसी सूचना के आधार पर इस कार्रवाई को किए जाने की बात उन्होंने कही। उन्होंने बताया कि जब्ती सूची बनाकर टीम आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
[the_ad id=”116701″]
Bihar Lok Sabha Elections | कार्यकर्ताओं का हंगामा
वहीं आरजेडी कार्यकर्ताओं को जैसे ही इस छापेमारी की कार्रवाई किए जाने की सूचना मिली वह आक्रोशित हो गए और इसका विरोध जताना शुरू कर दिया। इस दौरान राजद कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया और इसे एक साजिश करार दिया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि छापेमारी किसी के इशारे पर की जा रही है। सरकार उनकी है। छापेमारी तीन से चार घंटे चली। यहां गरीबों को दबाया जा रहा है।
[the_ad id=”116701″]
Bihar Lok Sabha Elections | जिला प्रशासन की कार्रवाई है यह…कायरतापूर्ण
जानकारी के अनुसार, औरंगाबाद सीट के लिए बुधवार को प्रचार का आखिरी दिन है। यहां मुख्य मुकाबला भाजपा के सुशील सिंह और राजद के अभय कुशवाहा के बीच माना जा रहा है। आरजेडी कार्यकर्ताओं ने इसे एफएसटी यानी फ्लाइंग स्क्वायड टीम नहीं बल्कि इसे जिला प्रशासन की कार्रवाई बताते हुए इसके खिलाफ जमकर नारेबाजी करनी शुरू कर दी। कार्यालय के बाहर विरोध में प्रदर्शन कर रहे आरजेडी कार्यकर्ताओं ने इसे कायरतापूर्ण कार्रवाई बताई।
[the_ad id=”116701″]







