Darbhanga News| सीखने की ललक, जमींन पर आधी आबादी, ले रही कानूनी ज्ञान…जहां, बेनीपुर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार विनोद कुमार तिवारी के निर्देश पर एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार रंजन देव के मार्गदर्शन में विधिक जागरूकता शिविर (Legal awareness camp organized in Darbhanga) का आयोजन नगर (Desire to learn law in Darbhanga, half the population on the ground, taking knowledge) परिषद क्षेत्र के वार्ड नं 1 धड़ौरा में किया गया।
Darbhanga News| पैनल अधिवक्ता मो. हैदर अली ने कहा
शिविर की अध्यक्षता करते हुए पैनल अधिवक्ता (प्रो बोनो) मो. हैदर अली ने कहा कि छोटे छोटे विवादों में उलझकर अपने समय और धन को बर्बाद नहीं करें। और न ही किसी अपराधी को बचाकर आपराधिक घटनाओं को बढ़ावा दें। अन्याय के खिलाफ आवाज जरूर उठायें। उन्होंने कहा कि कार्यस्थल पर होने वाले अपराध एवं घरेलू हिंसा के मामलों में महिलाएं अवश्य कानून का सहारा ले।
Darbhanga News| 13 जुलाई को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत पर विस्तार से चर्चा
अधिवक्ता मो. अली ने 13 जुलाई को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में भी बताया। शिविर में लोगों को वृद्धापेंशन, जाब कार्ड, राशन कार्ड संबंधी जैसे समस्याओं के उपाय बताए गए। साथ ही लोगों को डाक्टर कृति रंजन की ओर से स्वास्थ्य संबंधी चिकित्सीय परामर्श भी दिया गया।
Darbhanga News| इनकी रही मौजूदगी
मौके पर प्राधिकार सहायक कुमार गौरव, डाक्टर प्रभात चौधरी, हरेंद्र कुमार, प्रवीण पासवान, वार्ड पार्षद भगवान बाबू राय, आंगनबाड़ी सेविका ममता कुमारी, पीएलवी टुनटुन दास, नितीश कुमार राम, सुशीला देवी, मंजुला देवी, जानकी देवी, रीता देवी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।