back to top
⮜ शहर चुनें
दिसम्बर, 24, 2025

Bihar News| Saran Violence| चुनाव बाद BJP-RJD कार्यकर्ताओं में हिंसक झड़प, फायरिंग, कांच की बोतलों से हमला, एक की मौत, दो नाजुक, Internet बंद

spot_img
spot_img
- Advertisement - Advertisement

Bihar News| Saran Violence| सारण लोक सभा सीट। देशज टाइम्स ने कल ही बताया था, सुलगने की ओर है। आज सुलग गया। जहां, चुनाव बाद BJP-RJD कार्यकर्ताओं में हिंसक झड़प हुई है। इसमें फायरिंग, कांच की बोतलों से हमला किया गया है। एक की मौत हो गई है। दो लोगों की हालत नाजुक बनीं हुई है। Internet सेवा तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है। पुलिस की टीम कैंप कर रही है। इलाके में तनाव हैै। जहां, छपरा का सारण सुलग गया है।

- Advertisement - Advertisement

Bihar News| Saran Violence| शुरूआत बूथ कैप्चिरिंग के आरोप से। और अब, अंत की शुरूआत हिंसक झड़प से

चुनाव खत्म होते-होते यहां वहीं हुआ जो एक दशक पहले की चुनावी दिनों में हुआ करता था। यानि, शुरूआत बूथ कैप्चिरिंग के आरोप से। अंत की शुरूआत हिंसक झड़प से। नतीजा,हिंसा के बाद छपरा में दो दिनों के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। लाश भी बिछ गईं हैं। फायरिंग भी हुईं। कांच की बोतलों से हमला हुआ। जहां, मतदान के दौरान से सुलगती आग ने आखिरकार बीजेपी और आरजेडी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प और फायरिंग की वारदात को खुद में समेट लिया।  इस हिंसक हमले का नगर थाना क्षेत्र के भिखारी ठाकुर चौक गवाह बना। एक लाश गिरीं। दो की हालत नाजुक बनीं।

- Advertisement - Advertisement

Bihar News| Saran Violence| चुनावी रंजिश में चली गोली से युवा चंदन राय की मौत

जानकारी के अनुसार, इस चुनावी रंजिश में चली गोली में तेलपा बड़ा तेलपा मठिया के रहने वाले नागेंद्र राय के 26 वर्षीय पुत्र चंदन राय की मौत हो गई। वहीं, शंभु राय के तीस वर्षीय पुत्र गुड्डू राय और विदेशी राय के चालीस वर्षीय पुत्र मनोज राय भी जख्मी हैं। हालात बेकाबू हैं। बीजेपी कार्यकर्ता हिरासत में हैं। जहां,मतदान के अगले दिन मंगलवार की सुबह से छपरा गरमाया हुआ है। पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है।

- Advertisement -
यह भी पढ़ें:  अदरक छीलने का सही तरीका: How To Peel Ginger से जुड़े ये आसान नुस्खे आपकी रसोई को बनाएंगे स्मार्ट

Bihar News| Saran Violence| कर्पूरी चौक का आदर्श खत्म…भिड़ गए बीजेपी राजद कार्यकर्ता, एक हिरासत में

जानकारी के अनुसार, कर्पूरी चौक पर भाजपा और राजद भिड़ गए। हिंसक झड़प में एक की मौत और दो लोगों के जख्मी होने के बाद छपरा महकमा ने तत्काल दो दिनों के लिए इंटरनेट सेवा रोकते हुए चंद्रनारायण सिंह के पुत्र व भाजपा नेता रामाकांत सिंह को हिरासत में ले लिया। वहीं,जख्मियों गुड्‌डू और मनोज को छपरा सदर अस्पताल में इलाज के बाद पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।

Bihar News| Saran Violence| हिंसा की पृष्ठभूमि सोमवार की शाम में तय हो गई थी, जब

जानकारी के अनुसार, वारदात और हिंसा की पृष्ठभूमि में सोमवार की शाम की दास्तान है जहां मतदान के अंतिम समय में राजद प्रत्याशी रोहिणी आचार्य तेलपा बूथ पर पहुंची थी। बताया जा रहा है कि इस दौरान रोहिणी के खिलाफ हंगामा और पथराव हुआ। उन्हें गालियां देने की बात भी सामने आ रही है। पुलिसिया हस्तक्षेप से मामला शांत तत्काल शांत हो गया लेकिन आग अंदरखाने जलती रही जिसका खामियाजा मंगलवार का दिन अमंगल लेकर आया। आज, दोनों पक्ष में विवाद इतना गहराया कि फायरिंग शुरू हो गई। इसमें चंदन राय की गोली लगने से मौत हो गयी।

Bihar News| Saran Violence| एसपी डॉ. गौरव मंगला ने बताया

एसपी डॉ. गौरव मंगला ने बताया शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर कदम उठाया जा रहा है। जो दोषी हैं, जद में आएंगें। फिलहाल तनाव की स्थिति बनी हुई है। अपर पुलिस अधीक्षक राज किशोर सिंह, भगवान बाजार थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुभाष कुमार सिंह की अगुवाई में पुलिस कैंप कर रही है।

Bihar News| Saran Violence| चुनाव के दौरान ही बूथ कैप्चरिंग का लगा था आरोप

इससे पहले, कल ही चुनाव के दौरान निवर्तमान सांसद बीजेपी के राजीव प्रताप रूढ़ी ने बूथ कैंप्चिरिंग का आरोप जड़ा था। चुनाव ऑब्जर्बर पूरे मामले की जांच में जुटे ही थे कि आज यह हिंसक झड़प सारण को सुलगा, बहका, तनाव और पीड़ा में धकेल चुका है। जहां, मृतक के परिजन, बीजेपी और राजद का वार-पलटवार, आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज है। चुनावी विसात पर यह अब और सुलगेगा…तय है।

यह भी पढ़ें:  बिहार आंगनबाड़ी: झोपड़ियों से निकलकर अब पक्के भवनों में होगा नौनिहालों का भविष्य निर्माण

Bihar News| Saran Violence| निष्पक्ष जांच कराने की उठी मांग

तभी तो आज,राजद ने छपरा पुलिस अधीक्षक से शिकायत दर्ज कराई है। सारण में बूथ एजेंट नवल किशोर ने कहा है, राजद प्रत्याशी रोहिणी आचार्य पर शाम 05:30 बजे छपरा विधानसभा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बड़ा तेलपा, मठिया महावीर स्थान बूथ संख्या 318 एवं 319 पर असामाजिक तत्वों ने अकारण जानलेवा हमला किया है। इसकी जांच कराई जाए। किसने उम्मीदवार पर लाठी-बांस,वहां रखीं कुर्सियों से हमला बोला। जब वह वहां से चलीं गईं तो उनके ऊपर ईंट-पत्थर भी फेंके गए। हर चीज की जल्द से जल्द जांच हो। दोषियों को सजा मिले।

- Advertisement -

जरूर पढ़ें

छपरा में सिपाहियों को मिली Cyber Crime Training, अब अपराधियों की खैर नहीं!

Cyber Crime Training: आज के दौर में जब हर क्लिक एक नई चुनौती लेकर...

मोहनलाल की इन धमाकेदार थ्रिलर फिल्मों को OTT पर जरूर देखें: मोहनलाल फिल्म्स की धाकड़ लिस्ट!

Mohanlal Films: साउथ सिनेमा के महानायक मोहनलाल जिनकी अदाकारी का लोहा पूरी दुनिया मानती...

सारण पुलिस का अनोखा कदम: ‘Cybercrime Training’ से लैस हो रहे हैं प्रशिक्षु सिपाही, मिलेगी अपराधियों को कड़ी टक्कर

Cybercrime Training: साइबर युग में अपराध का चेहरा बदल रहा है। अब चोर दरवाज़े...

Araria Theft: अररिया के प्रखंड और अंचल कार्यालय से बिजली के तार चोरी, CCTV में कैद हुई घटना!

Araria Theft: अंधेरा जहाँ अक्सर गुनाह का साथी बनता है, वहीं दिन के उजाले...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें